फ़तेहपुर:मोबाईल चोर गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा-बुलेट गाड़ी से घटना को देते थे अंजाम।
युवाओं में शॉट कट तरीक सेे जो पैसे कमाने की चाह होती है।उसका रास्ता अक्सर जुर्म के अंधेरे रास्तों पर खुलता है।देखिए एक रिपोर्ट...
फ़तेहपुर: सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर में गुरूवार को चौकी इंचार्ज आशुतोष कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे तभी संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लड़के जयरामनगर जोनिहा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास खड़े थे,पुलिस ने जब उन तीनों लड़को से पूछताछ की तो वह घबरा गए। और भागने की कोशिश करने लगे उन्होंने जब उन लड़कों की तलासी ली थी तो तीनों के पास से चोरी के चार मोबाईल सहित 2 देशी कट्टे बरामद हुए। युगान्तर प्रवाह को
घटना की जानकारी देते हुए एसपी राहुल राज ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र में लगातार मोबाईल लूटे जाने की सूचना मिल रही थी,उसी क्रम में पुलिस गस्ती के दौरान राधानगर चौकी इंचार्ज ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है,एसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त एक गैंग के रूप में काम कर रहे थे,जिनका मास्टरमाइंड अमन परिहार नाम का एक लड़का है।इसके अलावा अमित कुमार और अजय कुमार नाम के दो लड़के औऱ पकड़े गए हैं, इन तीनो के ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की जा रही है।