फतेहपुर:आइसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक की मौत का मामला-प्रशासन ने ली राहत की सांस..मृतक की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव..!
शनिवार शाम 38 और जांच सैम्पलों की कोरोना रिपोर्ट आ गई है।सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं..इसमें उस युवक भी रिपोर्ट भी शामिल है..जिसकी शनिवार सुबह मौत हो गई थी..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:शनिवार सुबह जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक युवक की मौत हो जाने से हड़कम्प मच गया था।युवक टीवी का मरीज़ था उसको खाँसी आ रही थी और सांस लेने में भी तकलीफ थी जिसके चलते उसका सैम्पल एहितयात के तौर पर कोरोना की जांच के लिए भी भेजा गया था।fatehpur corona virus news
लेक़िन जब उसकी मौत हुई तब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई थी।जिसके चलते स्वास्थ्य महकमे में हड़कम्प मचा हुआ था।हालांकि युवक का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया था कि युवक काफ़ी दिनों से बीमार था।उसको टीवी की बीमारी थी।
ये भी पढ़े-lockdown:क्या यूपी में 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगा खनन का कार्य..जानें पूरी ख़बर..!
शनिवार देर शाम ज़िले से भेजे गए 38 औऱ सैम्पलो की रिपोर्ट मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज से आ गई है।सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।इसमें उस युवक की भी रिपोर्ट शामिल है जिसकी शनिवार सुबह मौत हो गई थी।सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की साँस ली है।