फतेहपुर:दिन में ट्रांसफार्मर तड़के पूरी वर्कशॉप जलकर ख़ाक..आग की लपटों के बीच शहरवासी!
शहर के मुराइटोला स्थिति बिजली विभाग के वर्कशॉप में शुक्रवार तड़के भयंकर आग लग गई जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच हुआ है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
![फतेहपुर:दिन में ट्रांसफार्मर तड़के पूरी वर्कशॉप जलकर ख़ाक..आग की लपटों के बीच शहरवासी!](https://www.yugantarpravah.com/media-webp/2019-04/1554435712.jpg)
फ़तेहपुर: गर्मी शुरू होते ही शार्ट शर्किट से आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं लेक़िन हर साल की तरह इस साल भी बिजली विभाग की लापरवाही बदस्तूर जारी है।
ताजा मामला शहर क्षेत्र के मुराइनटोला स्थिति बिजली विभाग के वर्कशॉप का है जहां शुक्रवार तड़के भयंकर आग लग गई आग इतनी भयावह थी कि आस पास के इलाके में लोग खौफजदा हो अपने घरों से बाहर निकल सड़को पर आ गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शार्ट शर्किट बताई जा रही है।मौक़े पर दमकल की क़रीब आधा दर्जन गाड़ियां मौजूद हैं जो आग पर काबू करने की कोशिश कर रही हैं।
आपको बता दे कि मुराइनटोला स्थित इस वर्कशॉप में ज़िले भर के ट्रांसफार्मरों की सप्लाई होती है साथ ही उनके रिपेरिंग भी होती है। यह वर्कशॉप शहर के बीचो बीच घनी आबादी में होने के चलते बेहद ही संवेदनशील है।शुक्रवार तड़के लगी आग से लोग दहशत में आ गए हैं।
गुरुवार दोपहर को शहर के पटेल नगर चौराहे के क़रीब एक शापिंग माल के सामने रखे ट्रांसफार्मर में भी शार्ट शर्किट की वजह से आग लग गई थी जिसके बाद पूरे चौराहे में अफ़रा तफ़री का माहौल हो गया था।