
फतेहपुर:गांवों में तैनात सफ़ाई कर्मचारियों पर कसेगा प्रशासन का शिकंजा.!करना होगा काम
On
फतेहपुर आईं राष्ट्रीय सफाई कमर्चारी आयोग भारत सरकार की सदस्य मंजू दिलेर ने मीडिया से बातचीत के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर तैनात सफ़ाई कर्मचारियों की कार्यशैली को लेकर खासी नाराज़गी ज़ाहिर की...पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फ़तेहपुर: मायावती सरकार में ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई कर्मियों की भर्ती की गई थी और जिसके मूल में यह था कि ग्राम स्तर पर व्याप्त जगह-जगह गंदगी की समस्या को इन सफाईकर्मियों की नियुक्ति के बाद कम किया जाएगा लेकिन इसके उलट गांवो में तैनात हुए सफाईकर्मी महीनों,सालों तक अपने कार्यक्षेत्र के गाँव नहीं जाते हैं।

मंजू दिलेर ने बताया कि लगातार ज़िले से यह शिकायतें भी आ रही हैं कि गांवो में तैनात सफाईकर्मी स्वयं सफाई का काम न कर के महीने भर में एक या दो बार अपने स्थान पर किसी दूसरे से सफाई करवाते है जो सरासर गलत है,उन्होंने जिले के अधिकारियों को सख्ती के साथ आदेश देते हुए कहा कि ऐसे सभी कर्मियों के खिलाफ नोटिस भेजकर कार्यवाही करें। इस मौके पर जिलाधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह सहित जिले के कई आला अधिकारी मौजूद रहे।
Tags:
Related Posts
Latest News
14 Nov 2025 23:25:10
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एटीएफ की कार्रवाई के बाद खनन माफिया, पुलिस और अफसरों की सांठगांठ उजागर हो रही...
