
फतेहपुर:बेक़ाबू हुई क्रेन का शिकार हुए मजदूर-एक की मौत तीन की हालत गम्भीर..!
On
मजदूरी कर वापस अपने अपने घरों को लौट रहे मजदूरों को एक बेक़ाबू हुई क्रेन मशीन ने कुचल दिया..जिसमें एक मजदूर की मौक़े पर ही मौत हो गई..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फ़तेहपुर: मौत..!एक ऐसी मेहमान जो कभी भी किसी वक़्त बे रोक टोक चली आती है,उसे जरूरत होती है तो बस एक बहाने की, किसी को क्या पता कि वो आज अपने घर न पहुंचकर,ख़ुदा के घर पहुंचने वाला है।

ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ के समीप बांदा साग़र रोड में स्थित पार्थ ढ़ाबा के समीप बहुआ क़स्बे से शनिवार मजदूरी कर वापस करीब शाम साढ़े 6 बजे लौट रहे साइकिल सवार चार मजदूर एक सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसमें रामतीर्थ(35) पुत्र मोती की मौके पर ही मौत हो गई औऱ गजराज(63),मन्ना लाल(35),और नयन सिंह(30) घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामतीर्थ अपने साथियों गजराज औऱ मन्ना के साथ बहुआ से मजदूरी कर वापस अपने गांव गंगाईपार थाना ललौली वापस आ रहा था,तभी बांदा की तरफ़ से आ रही एक क्रेन मशीन आचनक बेकाबू हो गई औऱ जब तक किसी को कुछ समझ आता तब तक क्रेन मशीन की चपेट में आने से रामतीर्थ की मौके पर मौत हो गई औऱ तीन लोग घायल हो गए।मौक़े पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां सभी घायलों का इलाज जारी है।
Tags:
Related Posts
Latest News
03 Jan 2026 10:42:07
यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 का बिगुल 18 फरवरी से बजने जा रहा है. फतेहपुर जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की...
