
कोरोना:यूपी में और सख़्त हुआ लॉकडाउन..जो जहां है वहीं रुके..सड़कों पर पैदल चलने पर भी रोक..सारा ज़रूरी सामान पहुंचेगा घरों तक..!
कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन को प्रदेश में योगी सरकार ने और सख़्ती के साथ लागू करने के निर्देश दिए हैं..जनता से अपील की गई है वह किसी भी हालत में घरों से न निकलें..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।

लखनऊ:शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ ने उन लोगों से अनुरोध किया है।जो यूपी के हैं और अन्य प्रांतों में लॉकडाउन के चलते फंस गए हैं।और अब वहां से वह पैदल ही यूपी में आने की कोशिश कर रहें हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि जो जहां हैं वहीं पर रुक जाए।अन्य प्रांतों में मौजूद यूपी के लोगों को रहने खाने का इंतजाम वहां की राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा इसके लिए मुख्यमंत्री योगी ने दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फ़ोन के जरिए इस सम्बंध में बात की है।up corona virus news
ये भी पढ़े-कोरोना:एक दिन में बढ़ गए कोरोना के दस हज़ार मामले..आख़िर क्यों पिछड़ गया अमेरिका इस लड़ाई में!
इसके अलावा यूपी में फंसे हुए दूसरे राज्यों के लोगों से भी मुख्यमंत्री योगी ने अपील की है।वह लोग भी इस वक़्त कंही जाने की कोशिश न करें।जिनको रहने और खाने की दिक्कत आ रही है वो लोग स्थानीय जिला प्रशासन से या मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
शुक्रवार शाम उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना विभाग अवनीश अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन को और अधिक सख़्ती के साथ राज्य में पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है।घरों पर ही रहें ज़रूरत का सारा सामान होम डिलेवरी के माध्यम से सभी तक पहुंच जाएगा।इसके लिए जिला स्तर पर प्रशासन की टीमें लगी हुईं हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना की महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उ.प्र. सरकार के सभी अधिकारी मजबूती से कार्य कर रहे हैं।