फतेहपुर:दस्यु शंकर केवट गैंग का सदस्य रहा बोधन सात साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा।
सात सालों से फतेहपुर पुलिस को जिस बोधन केवट की तलाश थी आखिरकार वो गुरूवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया,इस गिरफ्तारी को फतेहपुर पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है पढ़े एक रिपोर्ट...
फ़तेहपुर: हत्या,लूट,चोरी,अपरहण मानो उसके लिए खेल बन गए थे,कभी अपने ख़ौफ़ से पूरे क्षेत्र को ख़ौफ़जदा करने वाला बोधन केवट सात सालों बाद अब पुलिस के कब्ज़े में है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने बताया कि बोधन केवट पिछले सात सालों से फरार चल रहा था,बोधन एक खतरनाक किस्म का अपराधी है जिसके ऊपर पुलिस ने 25000 का ईनाम भी घोषित कर रखा था,जिसकी तलाश पुलिस को काफ़ी लंबे समय से थी।
इसी क्रम में 6 दिसम्बर को थाना किशनपुर के थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने अभियुक्त बोधन केवट को मुखबिर की सूचना पर मेहुआपुर मोड़ थाना किशनपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।जो किसी घटना की फ़िराक में एक देशी कट्टे औऱ कुछ कारतूस के साथ मेहुआपुर मोड़ के पास खड़ा था।
आपको बता दे कि गिरफ्तार हुए अभियुक्त के खिलाफ किशनपुर थाने में चोरी,लूट, हत्या,हत्या का प्रयास सम्बंधित कई मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त पूर्व में शंकर केवट गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है,औऱ कई मामलों में वांछित था।