Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Whatsapp AI Chatbot Doctor: डॉक्टरों का प्रेस्क्रिप्शन वाला पर्चा नहीं आता समझ ! व्हाट्सएप लाया है ये फीचर, जान लें तरीका

Whatsapp New Features

अक्सर जब हम बीमार (Ill) पड़ते हैं तो डॉक्टर (Doctor) के पास दवा लेने के लिए जाते हैं ऐसे में डॉक्टर हमारी बीमारी को ठीक करने के लिए दवा देते हुए टाइम टेबल (Time Table) भी बनाते हैं, कि हमें दवा किस समय लेनी है लेकिन अधिकांश लोग घर पहुंचने के बाद डॉक्टर द्वारा बताया गया समय भूल (Forget) जाते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा यदि आप दवा लेने का समय व तरीका भूल गए हैं तो अब आपकी मदद व्हाट्सएप (Help Whatsapp) करेगा. इसकी सहायता से दवाई खाने से लेकर मर्ज का इलाज और डाइट में क्या खाना है, क्या नहीं यह भी जानकारी केवल एक क्लिक में देगा..

Whatsapp AI Chatbot Doctor: डॉक्टरों का प्रेस्क्रिप्शन वाला पर्चा नहीं आता समझ ! व्हाट्सएप लाया है ये फीचर, जान लें तरीका
डाक्टर्स प्रेस्क्रिप्शन, image credit original source
ADVERTISEMENT

अब व्हाट्सएप बनेगा डॉक्टर

ऐसा लगभग सभी के साथ में होता है कि जब हम दवा लेने के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं तो डॉक्टर हमारे मर्ज को समझते हुए दवाई खाने का समय और तरीके को अच्छी तरह से समझते हैं, लेकिन अधिकांश मामलों में दवा लेकर घर वापस आने पर लोग भूल जाते हैं.

दूसरी तरफ डॉक्टर की राइटिंग भी इस तरह की होती है कि चाह कर भी उसे हम पढ़ नहीं सकते हैं इस तरह की स्थिति में हमेशा लोग परेशान होते हैं इस जटिल समस्या से निपटने के लिए व्हाट्सएप (Whats App AI Chatbot) एक नया फीचर लेकर आया है. जिसके जरिए अब घर बैठे ही सारी जानकारी हासिल कर सकेंगे क्या है वह तरीका कैसे करेंगे.

whatsapp_feature_bot
व्हाट्सएप एआई बोट, image credit original source

इस तरह से करेगा काम यह फीचर

यदि आप भी डॉक्टर द्वारा लिखे गए पर्चे पर दवा का नाम और आपको किस तरह की बीमारी है यह सब भूल गए हैं तो अब घबराने की जरूरत नहीं है, घर बैठे ही व्हाट्सएप के जरिए यह जानकारी हासिल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में 8738030604 नंबर को सेव करना होगा. इसके बाद डॉक्टर द्वारा लिखे गए पर्चे की फोटो खींचकर इस नंबर पर व्हाट्सएप करना होगा कुछ ही देर बाद AI chat उस पत्र को अच्छी तरह से पढ़कर आपको आसान भाषा में ट्रांसलेट कर आपको सेंड कर देगा.

यह एआई चैट आपको यह भी बतायेगा कि आपको अपनी डाइट में किस तरह का भोजन लेना है दवा किस समय और किस तरह खानी है खाने को लेकर भी यदि आपके मन में कोई संदेह है तो आप एक काम यह कर सकते हैं कि जो भी चीज आपको खानी है उसकी फोटो खींचकर आप व्हाट्सएप (Whatsapp) कर दीजिए कुछ ही देर बाद यह आपको बता देगा कि यह चीज आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक है या नहीं मसलन आपको रोटी खानी है तो रोटी क्लिक कर सकते हैं, आपका दाल खाने का मन है तो कटोरी में भरी दाल की फोटो भी क्लिक करके भेज सकते हैं यदि यह चीज आपकी डाइट में होगी तो वह आपको जरूर रिकमेंड करेगा.

Read More: 15 हजार से कम में लॉन्च हुआ Oppo K13x 5G स्मार्टफोन, दमदार बैटरी और मजबूत बॉडी से लैस

टेक्स्ट और वॉइसनोट के जरिये मिलेगा जवाब

वर्तमान में स्मार्टफोन लगभग सभी के पास है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें फोन पूरी तरह से चलाना नहीं आता है और शिक्षा के अभाव के चलते फोन पर आए हुए मैसेज भी नहीं पढ़ सकते हैं ऐसे लोगों के लिए भी इसमें वॉइस नोट का भी फीचर दिया गया है जिसके जरिए वह आवाज रिकॉर्ड कर भी आपको सलाह देगा, इसके लिए आपको फोटो के साथ-साथ अपनी समस्या को भी वॉइस नोट के जरिए रिकॉर्ड करके भेजनी होगी. इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह पूरी तरह से निशुल्क है.

Read More: iPhone से लेकर इन मोबाइल फोन पर मिल रही है बंपर छूट ! जानिए कहां लगी है सेल, Galaxy और Motorola भी चीप प्राइस में

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Asani Bridge: फतेहपुर में असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया ! लोगों के सामने खड़ा हुआ संकट, जानिए पूरा मामला  Fatehpur Asani Bridge: फतेहपुर में असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया ! लोगों के सामने खड़ा हुआ संकट, जानिए पूरा मामला 
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में असनी गंगा पुल पहले ही बंद है और अब चौफेरवा पुलिया भी...
Uttar Pradesh: सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाली दो बहनों समेत चार गिरफ्तार ! इस वजह से कर रहे थे ये काम
SBI Credit Card Rules Changed: एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बदल गए हैं नियम, आज से आपको ये सुविधा नहीं मिलेगी
Gold Silver Price Today: 15 जुलाई 2025 को सोने के दाम में उछाल ! चांदी हुई सस्ती, जानें अपने शहर का ताज़ा रेट
UP Fatehpur News: फतेहपुर में भूमि विवाद में फंसे इंटेलिजेंस प्रभारी ! वकीलों का हल्ला बोल, मुकदमा और सस्पेंशन पर अड़े अधिवक्ता
Fatehpur News: फतेहपुर में पूर्ति कार्यालय के भ्रष्टाचार पर गरजे हिंदू महासभा कार्यकर्ता ! धरने पर बैठे, दी क्रमिक अनशन की चेतावनी
Moradabad News: मुरादाबाद में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का शानदार शोरूम लॉन्च, फेस्टिव सीजन पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स

Follow Us