HD LED स्मार्ट टीवी जो त्योहार के सीज़न में मिल रहीं हैं बेहद सस्ते दाम में.यहाँ से खरीदें.!
LED स्मार्ट टीवी जो 15 हज़ार से कम दाम में इस त्योहारी सीज़न में बाज़ार में उपलब्ध है, उनके बारे में जानें युगान्तर प्रवाह की इस रिपोर्ट में..
डेस्क:त्योहारों का सीजन शुरू है।सभी कम्पनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तमाम तरह से ऑफर लेकर आती हैं।इस सीजन में कई ब्रांडेड कंपनियों ने अपनी स्मार्ट LED टीवी के दामों को सस्ता किया है।जिन्हें आप फ्लिपकार्ट और अमेजन से ऑनलाइन खरीद कर ज्यादा बचत कर सकतें हैं।Top 5 smart led tv
ये भी पढ़ें-वीवो का यह स्मार्टफोन हुआ सस्ता..जानें नई कीमत औऱ फीचर्स.!
Realme स्मार्ट टीवी जिसकी कीमत 11499 है उसको Flipkart पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसे SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10% और अधिकतम 1500 रुपये की छूट दी जा रही है। वही SBI डेबिट कार्ड से 10% अधिकतम 1000 रुपये की छूट मिलेगी। साथ ही इसे 1,278 रुपये प्रतिमाह की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा।32 inch smart led tv rate
ये भी पढ़ें-बजाज पल्सर बाइक के दीवानों के लिए है तगड़ी खुशबख़बरी.!
Mi TV 4A 32 इंच स्मार्ट टीवी जिसकी कीमत 13499 उसको Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। Mi 4A स्मार्ट टीवी को SBI क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10% और अधिकतम 1500 रुपये की छूट दी जा रही है। वही SBI डेबिट कार्ड से 10% अधिकतम 1000 रुपये की छूट मिलेगी। साथ ही इसे 1,278 रुपये की मंथली नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा। Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।
Samsung स्मार्ट टीवी जिसकी कीमत 14499 है उसको भी SBI क्रेडिट कार्ड से खरीददारी पर 10% और अधिकतम 1500 रुपये की छूट दी जा रही है। वही SBI डेबिट कार्ड से 10% अधिकतम 1000 रुपये की छूट मिलेगी। साथ ही इसे 806 रुपये की मंथली नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकेगा। Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा इसे 14,499 रुपये के एक्सचेंज बोनस पर खरीदा जा सकेगा।