Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Masked (नकाबपोश) Aadhaar Card: स्कैमर्स से बचने के लिए खुद से आधार कार्ड में लगाए मास्क ! नहीं होंगे धोखाधड़ी का शिकार

नकाबपोश आधार कार्ड कैसे प्राप्त करें?

देशभर में बढ़ रहे ऑनलाइन स्कैम (Online Scam) पर रोक लगाने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन यानी कि यूआईडी (Uidai) आधार कार्ड द्वारा मास्क आधार (Masked Aadhaar) की शुरुआत की गई है. इसे नकाबपोश भी करते हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसके लागू होने से जल्दी कोई भी स्कैमर (Scammer) आपकी पर्सनल डिटेल को नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा.

Masked (नकाबपोश) Aadhaar Card: स्कैमर्स से बचने के लिए खुद से आधार कार्ड में लगाए मास्क ! नहीं होंगे धोखाधड़ी का शिकार
आधार मास्क, image credit original source
ADVERTISEMENT

आधार कार्ड रहेगा सुरक्षित मास्क का करें प्रयोग

वर्तमान समय में आधार कार्ड (Aadhaar Card) किसी भी भारतीय की पहचान के लिए एक अहम डॉक्यूमेंट (Document) बन चुका है. फिर चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना, प्रॉपर्टी खरीदना-बेचना, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और स्कूल कॉलेज में एडमिशन करवाना हो तो वहां पर पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड का ही प्रयोग किया जाता है. वर्तमान में आधार कार्ड की बढ़ती हुई अहमियत को देखते हुए अब स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं. इन्हीं स्केमर पर लगाम लगाने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने मास्क आधार (Masked Aadhaar) की शुरुआत की है. इसे नकाबपोश आधार भी कहते हैं. इसके लागू होने से आपकी डिटेल जल्दी चुराई नहीं जा सकेगी.

masked_aadhar_card_no_fraud
मास्क आधार, image credit original source

मास्क आधार क्या है (Masked Aadhaar)

 नकाबपोश आधार एक बहुत ही सुविधाजनक नीति है जिसे यूआईडी के जरिए गोपनीयता यानी की सिक्योरिटी बढ़ाने और आधार की जानकारी से जुड़े जोखिम को कम करने के लिए लागू किया गया है. बताते चलें कि मास्क आधार में आधार संख्या के पहले 8 अंकों को छुपा दिया जाता है तो वहीं आखिरी के चार अंक दिखाई देते हैं लेकिन महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे नाम क्यूआर कोड और फोटोग्राफ कोड दिखाई देते हैं.

यहां पर कर सकते हैं इस्तेमाल

यूआईडी के मुताबिक केवल कुछ ही ऐसी संस्थाएं हैं जो आपके आधार कार्ड की जानकारी और कार्ड को अपने पास रख सकते हैं जिन्हें भी इस तरह की अथॉरिटी दी गई होगी मतलब गैर लाइसेंसी संस्थाएं आपका आधार एकत्रित नहीं कर सकती है. ऐसे में जब भी आप किसी ऐसी जगह जिनके पास लाइसेंस नहीं है ऐसे में आप मास्क आधार का प्रयोग कर सकते हैं इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको यूआइडीएआइ की ऑफिशल वेबसाइट से इसे डाउनलोड करना होगा.

इस तरह से करें डाउनलोड (How Can I Download my masked Aadhaar card)

सबसे पहले आपको इंटरनेट ब्राउज़र पर myaadhaar.uidai.gov.in पर लॉगिन करना होगा अगली विंडो में आपको अपना एनरोलमेंट आईडी या फिर अपना यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर फिल करते हुए कैप्चा कोड भरना होगा. जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी फाइल करने के बाद आप सर्विस वाले ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड आधार वाला ऑप्शन चुने. अगले विंडो में आपसे पूछा जाएगा क्या आप मास्क का प्रयोग करना चाहेंगे ऐसे में रिव्यू योर डेमोग्राफिक डाटा के अंतर्गत मिलेगा.

Read More: 2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid लॉन्च: भारत की पहली 150cc हाइब्रिड बाइक, जानिए कीमत, फीचर्स और टेक्नोलॉजी

ये स्टेप करें फॉलो

अगले स्टेप में डाउनलोड पर क्लिक करें इसके बाद मास्क आधार पीडीएफ फॉर्मेट में आपके ब्राउज़र में डाउनलोड हो जाएगा लेकिन फाइल डाउनलोड होने के बावजूद इतनी जल्दी नहीं खुलेगी क्योंकि आधार कार्ड खोलने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी ऐसे में आपका पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल लेटर में फिल करने होते हैं. आपकी की डेट ऑफ बर्थ के ईयर को डालना होगा. मसलन आपका नाम रोहित और जन्म का साल 1990 है ऐसे में आपका पासवर्ड ROHI1990 होगा इस तरह से आप अपने आधार में मास्क का प्रयोग कर सकते है.

Read More: Kinetic की इलेक्ट्रिक स्कूटर से जबरदस्त वापसी ! ZX जैसे लुक और दमदार फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Aaj Ka Chandi Ka Bhav 1July 2025: आज चांदी का भाव क्या है? जानिए यूपी के इन शहरों में Sliver Rate Today Aaj Ka Chandi Ka Bhav 1July 2025: आज चांदी का भाव क्या है? जानिए यूपी के इन शहरों में Sliver Rate Today
1 जुलाई 2025 को यूपी के कई जिलों में चांदी की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. फतेहपुर, कानपुर, बांदा, लखनऊ...
Aaj Ka Sone Ka Bhav 1 July 2025: यूपी के इन शहरों में क्या है सोने का भाव? जानिए Gold Rate Today
Babloo AI Video Vlogger की इंटरनेट पर धूम: जानिए कैसे बनते हैं ये Monkey AI Video जो यूट्यूब पर मचा रहे तहलका
1 जुलाई 2025 का राशिफल: इन 4 राशियों को मिल सकती है तरक्की की खुशखबरी, जानें बाकी का हाल
UP Fatehpur News: फतेहपुर की 18 ग्राम पंचायतें खत्म, 249 सदस्य और 36 बीडीसी वार्डों का होगा अंत
Post Office Best Scheme: पोस्ट ऑफिस की ये 4 सेविंग स्कीम हैं सबसे बेहतरीन ! बच्चों से लेकर बुजुर्ग उठा सकते हैं लाभ
UP Teacher News: यूपी में 8800 ECCE एजुकेटर की भर्ती ! बिना परीक्षा के होगा चयन, मिलेगा 10,313 मानदेय

Follow Us