Whatsapp News: स्मार्टफोन में नहीं चलेगा वाट्सएप वज़ह ये बताई जा रही है
मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp News) को लेकर बड़ी अपडेट्स सामने आई है.बताया जा रहा है कि पुराने स्मार्टफोन पर अब व्हाट्सएप नहीं चलेगा. Whatsapp Latest Updates in hindi

Whatsapp News:दुनियां भर में सबसे ज़्यादा पॉपुलर मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।रिपोर्ट्स के अनुसार नवम्बर महीने से पुराने स्मार्टफोनों पर व्हाट्सएप बन्द हो जाएगा।Whatsapp Latest News
कम्पनी के हवाले से छपी रिपोर्ट्स के अनुसार नवंबर के महीने से सिर्फ Android 4.1 और उसके बाद आने वाले स्मार्टफोन पर ही वॉट्सएप के अपडेट्स मिलेंगे। कंपनी ने अब अपने वेबसाइट को अपडेट कर दिया है। इस वजह से 4.1 से पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर वॉट्सएप अपडेट्स नहीं मिलेंगे।जिसके चलते ऐसे फोनों पर व्हाट्सएप बन्द हो सकता है। Whatsapp Updates
फेसबुक के स्वामित्व वाली व्हाट्सएप कम्पनी की तरफ़ यह कहा गया है कि 2013 से पहले आए अधिकतर एंड्राइड फोनों पर यह समस्या आएगी क्योंकि वह 4.1 एंड्राइड वर्जन से पुराने होंगें।Whatsapp news updates
बता दें कि ऐसे फोनों पर व्हाट्सएप के अलावा औऱ भी कई एप पहले से अपनी अपडेट देना बंद कर चुके हैं। whatsapp news in hindi
बता दें कि व्हाट्सएप के दुनिया भर में दो बिलियन से ज़्यादा यूजर्स हैं जो हर रोज व्हाट्सएप का प्रयोग करते हैं।व्हाट्सएप सबसे चर्चित औऱ सुविधाजनक मैसेजिंग एप माना जा रहा है।अब तो व्हाट्सएप से पेमेंट की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है।Whatsapp news today
व्हाट्सएप लगातार अपने एप को अपडेट करता रहता है।जिसके चलते कई तरह के बदलाव एप में आते हैं।अपडेट्स लोगों को पसंद तो आते हैं लेकिन कुछ अपडेट्स लोगों को बिल्कुल रास नहीं आते। whatsapp News