Facebook Twitter सहित कई सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स क्या भारत मे कल से बंद हो जाएंगे?
Facebook Twitter Instagram Whatsapp सहित कई सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स के बंद होने की खबरे लगातार बंद होने की खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है। बताया जा रहा है कि 26 मई से भारत मे इनको बन्द कर दिया जाएगा। आख़िर इसकी वजह क्या है पढ़ें युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट (Facebook Twitter Instagram whatsapp will Ban in India Latest News In Hindi)
Facebook Twitter Instagram Ban India: भारत सरकार की गाइडलाइंस का पालन न करने के कारण फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सहित कई सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स 26 तारीख़ को बंद हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया के लिए सरकार ने कई दिशा निर्देश स्वीकार करने के लिए 25 मई तक डेडलाइन दी थी लेकिन अभी तक केवल भारतीय सोशल मीडिया साइट कू (Koo) को छोड़कर किसी ने इसका अनुपालन नहीं किया ऐसे में क्या ये कहा जाए कि 26 तारीख से आप लोग facebook Twitter सहित अन्य सोशल साइट्स नहीं चला पाएंगे। (Facebook Twitter Instagram whatsapp will Ban in India Latest News In Hindi)
आपको बतादें कि इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स को अब भारत अपनी सेवाएं जारी रखने के लिए नए नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। इसके लिए भारत में उन्हें एक अनुपालन अधिकारी को नियुक्त करना होगा जो कि शिकायतों को देखेंगे सामग्री की निगरानी करते हुए आपत्तिजनक होने पर उसे हटा देंगे। बताया जा रहा है कि ये नियम सोशल मीडिया के साथ साथ ओटीटी प्लेटफार्म पर भी लागू होने वाले हैं। सरकार ने तीन मनीने पहले इसके लिए गाइडलाइंस जारी की थी जिसकी अवधि 25 मई को समाप्त हो रही है।
आपको बतादें कि फेसबुक की तरफ से आधिकारिक जानकारी देते हुए उनके प्रवक्ता ने कहा है कि हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं लेकिन इसको सही से लागू और परिचालन के लिए सरकार के साथ अधिक जुड़ाव की आवश्यकता है। (Facebook Twitter Instagram whatsapp will Ban in India Latest News In Hindi)