
Rule Change Of Upi Apps: अब 1 जनवरी से बन्द हो जाएंगे Gpay, Paytm व Phonepe एकाउंट्स ! जानिए क्या है वजह?
यदि आप को भी जेब में कैश (Cash) रखना पसंद नही है और ज्यादातर लेनदेन यूपीआई (UPI) से करते है तो ये खबर आप से जुड़ी हुई है. दरअसल अब 1 जनवरी 2024 से NPCI यानी National Payment Corporation Of India द्वारा एक बड़ा बदलाव किया जा रहा है. जिसके तहत 31 दिसंबर 2023 से NPCI उन यूपीआई आइडियो (Upi Id) को ब्लॉक कर देगा जिनसे पिछले एक साल से कोई भी ट्रांजेक्शन नही किया गया है.

ऐसे अकाउंट्स होंगे निष्क्रिय
यदि आपकी यूपीआई आईडी (Upi Id) से कोई भी लेनदेन (Debit-Credit) नही किया जा रहा है ऐसे में सावधान हो जाइए, यदि आपके पास आईडी को ब्लॉक (Block) करने का मैसेज आये तो घबराए नही बल्कि इस मामले को लेकर कस्टमर केयर से जरूर बात करें या फिर अपनी आईडी से ट्रान्जेक्शन करना शुरू कर दें, ताकि आपकी आईडी को ब्लाक न किया जाए. फिलहाल एनपीसीआई (Npci) ने सभी बैंकों और यूपीआई कंपनियों को नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द कंपनियां उन एकाउंट्स को चिन्हित करें जिनसे बीते एक साल से कोई ट्रांजेक्शन नही किया गया है.
क्यों लाया जा रहा है ये नियम
आप सभी के मन में एक सवाल जरूर उठ रहा होगा कि, आखिरकार इस नियम को लागू करने के पीछे एनपीसीआई (Npci) की मंशा क्या है? आपको बता दें कि, बीते साल बैंको और यूपीआईडी कंपनियों को कई ऐसी शिकायते प्राप्त हुई है जिनमें ऐसा पाया गया है कि, यूजर्स किसी को ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) करते है लेकिन ये पेमेंट गलती उन अकॉउंट्स में पहुंच जाता है जिनमें बीते एक साल से कोई भी लेनदेन नही किया गया है ऐसे में पेमेंट वापस मंगाने में काफी समस्या होती है. इस तरह की होने वाली समस्या से निपटने के लिए ही इस नियम (Rule) को लागू किया जा रहा है.
आखिरकार यूपीआई यूजर्स से कहाँ पर होती है गलती
जब कोई मोबाइल यूजर अपने पुराने मोबाइल को नए मोबाइल से रिप्लेस कर नए मोबाइल को सेटअप करता है ऐसे में वह अपनी पुरानी यूपीआई आईडी को लागआउट किये बिना ही नई आईडी री-क्रिएट कर लेनदेन शुरू कर देता है ऐसे में उसकी पुरानी आईडी भी एक्टिव रहती है जिस से कई बार इस तरह की समस्या बनी रहती है. दरअसल आप अपना सिम यूज नही कर रहे तो नियम कहता है कि 90 दिनों में आपका सिम दूसरे को दे दिया जाए.
अब बात आती है इससे क्या होगा, तो दिक्कत यह है कि आप अपना पुराने नम्बर पर यूपीआई आइडी को ब्लाक करना भूल जाते हैं, या बैंक खाते में आप नया नम्बर अपडेट नहीं कराते जिसकी वजह से कई बार लेनदेन के समय जो आपका पुराना नम्बर यूज कर रहा है वह उस यूपीआई को एक्टिवेट कर सकता है. जिससे लेनदेन में दिक्कत बढ़ती है. इसवजह से एनपीसीआई ने ऐसे एकाउंट्स जो पिछले 1 साल से इनएक्टिव है उन्हें बंद के निर्देश दिए हैं.
NPCI क्या है?
Npci (National Payment Corporation Of India) जो भारत का रिटेल पेमेंट और सेटलमेंट सिस्टम है. यानी फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे ऐप्स इसी के निर्देशानुसार काम करते है. कभी कोई टेक्निकली समस्या आती है या किसी तरह के विवाद है तो उस स्थिति में एनपीसीआई (Npci) अपनी भूमिका अदा करता है.
