Jio New Recharge Plan:जिओ ने महंगी की अपनी सेवा कीमतों में भारी इज़ाफ़ा जानें सभी प्लान की नई कीमतें
एक दिसम्बर से जिओ के सभी रिचार्ज महंगे हो गए हैं.कम्पनी की तरफ़ से कीमतों में भारी इज़ाफ़ा किया गया है. जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. जिओ के प्लान महंगे होने से उपभोक्ताओं में जबरदस्त रोष है. Jio Recharge New plan Rate Latest News

Jio Recharge Plan New Rate Latest News:रिलायंस जिओ कम्पनी ने अपने सभी रिचार्ज महंगे कर दिए हैं. कीमतों में 21 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो गई है. कीमतों में इतने बड़े पैमाने पर हुई बढ़ोतरी से आम उपभोक्ताओं में जबरदस्त रोष है. उन्होंने कम्पनी के इस निर्णय का पुरजोर विरोध शुरू कर दिया है.महंगाई की मार झेल रही आम जनता को जिओ के इस निर्णय के बाद औऱ भी तगड़ा झटका लग गया है.Jio Plan New Rate
कौन प्लान कितना महंगा..
जियो के सबसे सस्ते प्लान से शुरुआत करें, तो 75 रुपये वाले Jio Plan के लिए अब यूजर्स को 91 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, अनलिमिटेड प्लान्स की बात करें तो 129 रुपये वाले प्लान के लिए अब 155 रुपये, 149 रुपये वाले प्लान के लिए 179 रुपये, 199 रुपये वाले प्लान के लिए 239 रुपये, 249 रुपये वाले प्लान के लिए 299 रुपये, 399 रुपये वाले प्लान के लिए 479 रुपये, 444 रुपये वाले प्लान के लिए अब 533 रुपये खर्च करने होंगे.Jio Plan New Rate
329 रुपये वाले जियो वैल्यू प्लान की कीमत अब 395 रुपये, 555 रुपये वाले प्लान के लिए 666 रुपये, 599 रुपये वाले प्लान के लिए 719 रुपये, 1299 रुपये वाले प्लान के लिए 1559 रुपये और 2399 रुपये वाले प्लान के लिए अब आप लोगों को 2879 रुपये का खर्च आयेगा. इस एन्युअल प्लान के लिए 480 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे.Jio Plan New Recharge
जियो के अनलिमिटेड प्लान्स के अलावा जियो डेटा वाउचर भी महंगे हो गए हैं. 51 रुपये वाले Jio Data Voucher के लिए अब यूजर्स को 61 रुपये, 101 रुपये वाले प्लान के लिए 121 रुपये तो वहीं 251 रुपये वाले प्लान के लिए अब आप लोगों को 301 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.Jio Plan New Rate Latest News
बता दें कि जिओ से पहले एयरटेल वोडाफ़ोन-आइडिया ने भी अपनी सेवाएं महंगी कर दी हैं.Jio Plan New Rate