Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Paytm Fastag News In Hindi: जरूरी खबर ! 15 मार्च तक नहीं चेंज किया पेटीएम फास्टैग, तो देना होगा दोगुना टोल टैक्स, जान लें पूरी प्रक्रिया

Paytm Fastag News In Hindi: जरूरी खबर ! 15 मार्च तक नहीं चेंज किया पेटीएम फास्टैग, तो देना होगा दोगुना टोल टैक्स, जान लें पूरी प्रक्रिया
पेटीएम फास्टैग, image credit original source

Paytm News In Hindi

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NAHAI द्वारा एक सूचना जारी करते हुए बताया गया है कि पेटीएम फास्टैग उपभोक्ताओं (Paytm Fastag Customers) को नया फास्टैग लगाना अनिवार्य है. लेकिन उससे पहले आपको अपने पुराने फास्टैग को बंद (Closed) करना होगा. अधिकृत बैंक से आप नया फास्टैग खरीद (Buy New Fastag) सकते हैं.

15 मार्च के बाद देना होगा दोगुना पैसा

यदि आप भी फास्टैग (Fastag) यूज़ करते हैं तो यह खबर आपसे जुड़ी हुई है. 15 मार्च 2024 के बाद पेटीएम फास्टैग (Paytm Fastag) पूरी तरह से काम करना बंद कर देगा. ऐसे में वाहन स्वामियों को पेनल्टी के तौर पर दोगुना टोल देना होगा वही एनएचएआई (Nhai) ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. ऐसे में वाहन स्वामियों को डेडलाइन के अंदर ही अन्य अधिकृत बैंकों द्वारा नया फास्टैग बनवाना होगा क्योंकि कुछ दिन पहले ही एनएचएआई ने फास्टैग बनवाने के लिए अपनी इस सूची से पेटीएम पेमेंट्स बैंक से यह अधिकार वापस छीन लिया गया है.

nhai_guidelines_for_fastag
टोल प्लाजा, image credit original source

पेटीएम फास्टैग यूजर्स की बढ़ेंगी मुश्किले

ऐसे में फास्टैग यूजर्स को बताया गया है कि 15 तारीख के बाद से पेटीएम फास्टैग (Paytm Fastag) में रुपए नहीं डाल सकेंगे. हालांकि पहले से ही वॉलेट में पड़े पैसे को आप प्रयोग कर सकते हैं जिसके चलते अब आपके पास पेटीएम फास्टैग को बंद करने के अलावा दूसरा कोई और रास्ता नहीं है, क्योंकि वन व्हीकल, वन फास्ट ट्रैक पॉलिसी के अनुसार जब तक पूर्ण फास्टैग बंद नहीं होगा तब तक आपको नया फास्टैग इशू नहीं किया जा सकता है. आरबीआई ने अधिकृत बैंको से फास्टैग खरीदने की सलाह दी है.

इस तरह से नया फास्टैग कर सकते है अप्लाई

नया फास्टैग बनवाने के लिए आपको सबसे पहले फास्टैग क्षेत्र में जाना होगा. फास्टैग पर क्लिक करते ही बहुत से ऑप्शन आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिख जाएंगे जिसमें आपको क्लोज फास्टैग नजर आएगा. जिसपर आपको क्लिक करके इसे बंद करना होगा जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे ऑटोमेटिक सारी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी साथ ही आपका फास्टैग बंद होने का कंफर्मेशन मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भी पहुंचेगा. 

ऐसे में आपके वॉलेट में जो भी बैलेंस बचा हुआ है इसका इस्तेमाल आप कहीं और भी कर सकते हैं. ऐसे में आपको नया फास्टैग बनवाने के लिए अधिकृत बैंक या उनके ऐप पर जाकर उनके द्वारा जारी की गई नई बैंक सूची में आपको अपनी मनपसंद बैंक चुनकर नए फास्टैग का आवेदन करना होगा कुछ ही सेकंड्स में आपको नया फास्टैग जारी कर दिया जाएगा.

Read More: TikTok Back In India: 5 साल बाद टिकटॉक और AliExpress की वापसी? अचानक भारत में खुली वेबसाइट, यूजर्स हैरान

ये रही अधिकृत बैंकों की लिस्ट

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, कोसमॉस बैंक, डोंबिवली नागरी सहकारी बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, फेडरल बैंक, फिनो पेमेंट बैंक, एचडीएफसी बैंक, एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडसइंड बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सरस्वत बैंक, साउथ इंडियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, द जलगाँव पीपल्स को-ऑप बैंक, त्रिशूर जिला सहकारी बैंक, यूको बैंक, कर्नाटक बैंक, करूर व्यास बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लिवक्विक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, पंजाब महाराष्ट्र बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और येस बैंक शामिल है.

Read More: लोक अदालत टोकन: अगर कट चुका भारी ट्रैफिक चालान तो जुर्माना माफ कराने का सुनहरा मौका ! जानिए कहां लग रही है Lok Adalat

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत साहू पर बड़ा आरोप लगा है. चौधियाकियापुर गांव...
UP Teacher TET: यूपी में शिक्षकों की टीईटी अनिवार्यता पर योगी क्या एक्शन लेने जा रही है, गर्म हुआ माहौल
Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं
Fatehpur UPPCL: फतेहपुर के कांधी गांव में एक माह से बिजली गुल ! अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, भ्रष्टाचार के लगे आरोप
Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी
Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा

Follow Us