Pm Narendra Modi Youtube: प्रधानमंत्री 'नरेंद्र मोदी' के नाम बना ये रिकॉर्ड ! यूट्यूब चैनल पर SUBSCRIBERS की हुई संख्या 2 करोड़
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं. इनदिनों उनके नाम एक नया कीर्तिमान जुड़ गया है. दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर उनके सब्सक्राइबर्स (Subscribers) की संख्या 2 करोड़ के पार हो गयी. वे पहले दुनिया के ऐसे राजनेता है जिनके इतने ज्यादा फ़ॉलोअर्स व सब्सक्राइबर्स होते जा रहे हैं. इसके साथ ही अन्य प्लेटफार्म पर भी उनके फ़ॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.
यूट्यूब चैनल पर प्रधानमंत्री मोदी के सब्सक्राइबर 2 करोड़
सोशल मीडिया पर इस वक्त भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की चर्चा है. हो भी क्यों न वे भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. प्रधानमंत्री के यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स (Subscribers) हो चुके हैं. इसके साथ ही वे दुनिया के तमाम राजनेताओं की तुलना में काफी आगे पहुंच गए है.
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओ में शामिल हैं. एक मार्निंग कंसल्ट जैसी सर्वेक्षण टीम ने उन्हें सबसे लोकप्रिय लीडर बताया है. वहीं दूसरे नम्बर पर नाम आता है मैक्सिको के प्रेसिडेंट ओब्राडोर का, अमेरिकी प्रेजीडेंट जो. बाइडेन को 37 प्रतिशत रेटिंग मिली है.
नरेंद्र मोदी के अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज और सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री के इंस्टाग्राम, एक्स,फेसबुक प्लेटफार्म्स पर भी फ़ॉलोअर्स की संख्या बहुत ज़्यादा है.
अन्य प्लेटफार्म्स पर भी भारी संख्या में हैं पीएम मोदी के फ़ॉलोअर्स
नरेंद्र मोदी का यूट्यूब चैनल उनके नाम से ही बना हुआ है मोदी के इस वीडियो चैनल पर उनके कार्यक्रम और उनके संबोधन को शेयर किया जाता है और लाइव प्रसारण भी दिखाया जाता है. यूट्यूब पर उनके करीब 23000 वीडियो हैं. इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी मोदी जी छाए हुए है. यहां 7.9 करोड़ से अधिक उनके फॉलोअर्स है. उनके फेसबुक पेज (Facebook Page) को 4.8 करोड़ लोग फॉलो करते हैं.
अब इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी आख़िर इतने लोकप्रिय क्यों हैं. इसके साथ ही एक्स (X) पर 9.5 करोड़ फ़ॉलोअर्स हैं, इस लिहाज से वे दूसरे नम्बर पर हैं, जबकि पहले नम्बर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं,जिनके 13.19 करोड़ फॉलोअर हैं.