Fake Loan Apps News: कहीं आप भी फर्जी लोन एप्प्स के चक्कर मे फंसकर न हो जाये बर्बाद ! गूगल ने 2200 फर्जी लोन एप्स को कहा बाय-बाय
Google News
यदि आप अपने स्मार्टफोन में लोन एप्स इस्तेमाल (Used Loan Apps) करते हैं, आप ऐसा करते हैं तो कृपया करके होशियार हो जाए क्योंकि वर्तमान में फर्जी लोन एप (Fake Loan App) के झांसे में आकर बहुत से लोग कंगाल हो चुके है. ऐसे में देशभर में बढ़ते हुए इन केसों को देखते हुए भारत सरकार ने गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) को आदेशित करते हुए ऐसे फर्जी लोन एप्स की लिस्ट बनाने के लिए कहा था इसके बाद गूगल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2200 फर्जी लोन एप्स (Google Loan Apps) को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव (Remove) किया है.
फर्जी लोन एप्स के खिलाफ सरकार का कड़ा रवैया
जैसे-जैसे देश में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे फर्जी लोन एप्स (Fake Loan Apps) का जाल भी बढ़ता जा रहा है यह फर्जी लोन एप्प्स पहले यूजर्स को कम ब्याज की दर पर लालच देते हुए लोन का बड़ा अमाउंट ऑफर करते हैं उसके बाद उन्हें टर्म्स एंड कंडीशन में फंसा कर मोटी रकम वसूल करते हैं, जिसके चलते न जाने कितने यूजर्स (Users) ने अपनी जान तक गंवा दी. इस तरह के बढ़ते हुए मामलों पर लगाम लगाने के लिए भारत सरकार ने गूगल (Google) से साझा करते हुए कहा कि प्ले स्टोर पर मौजूद इस तरह के फर्जी लोन एप्स की लिस्ट बनाई जाए इसके बाद गूगल प्ले स्टोर से सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक 2200 फर्जी लोन एप को रिमूव (Remove Fake Loan App) किया गया है.
यूजर्स को किया जा रहा अवेयर
वहीं अब गूगल के मुताबिक प्ले स्टोर पर वही एप्स मौजूद है जो सरकार के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. कुल मिलाकर यह सभी ऐप्स सरकार की निगरानी में है इसके बाद भी यदि इन एप्स के द्वारा सरकार की किसी भी गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया तो तत्काल प्रभाव से उन्हें भी रिमूव करने के साथ-साथ ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है साथ ही उन्होंने यूजर्स को भी अवेयर करते हुए कहा कि लोन एप्स (Loan Apps) को इंस्टॉल करने से पहले उसके विषय में पूरी तरह से जानकारी कर ले नहीं तो आप भी साइबर ठगी (Cyber Fraud) का शिकार हो सकते हैं.
इस तरह से बचा जा सकता है फर्जी लोन एप्स के जाल से
वर्तमान में फर्जी लोन एप्स (Fake Loan App) की भरमार देखी जा रही है जो कम समय में है ज्यादा से ज्यादा लोन देने का वादा करते हैं ऐसे में आप सभी के मन में सवाल उठ रहा होगा कि फर्जी लोन एप की पहचान कैसे करें इन लोन एप से बचने के लिए सबसे पहले आप यह ध्यान दें कि यह ऐप्स कम ब्याज दरों पर लोन देने का फायदा करते हैं.
लोन लेने से पहले या आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) भी नहीं चेक करते हैं, जबकि असल में जब आप कहीं पर लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक (Check Sibil) किया जाता है साथ ही लोन ऐप इस्तेमाल करने के दौरान पहले ही लोन की फीस क्लियर कर ले ताकि बाद में आपको पछताना न पड़े. सबसे बड़ी और जरूरी बात कोई भी लोन एप को इंस्टॉल करने से पहले यह जरूर जांच लें कि वह कंपनी रिजर्व बैंक से प्रमाणित है या नहीं अंत में किसी भी लोन एप को अपनी बैंक जानकारी साझा ना करें.