Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fake Loan Apps News: कहीं आप भी फर्जी लोन एप्प्स के चक्कर मे फंसकर न हो जाये बर्बाद ! गूगल ने 2200 फर्जी लोन एप्स को कहा बाय-बाय

Fake Loan Apps News: कहीं आप भी फर्जी लोन एप्प्स के चक्कर मे फंसकर न हो जाये बर्बाद ! गूगल ने 2200 फर्जी लोन एप्स को कहा बाय-बाय
फर्जी लोन एप पर कार्रवाई, Image Credit Original Source

Google News

यदि आप अपने स्मार्टफोन में लोन एप्स इस्तेमाल (Used Loan Apps) करते हैं, आप ऐसा करते हैं तो कृपया करके होशियार हो जाए क्योंकि वर्तमान में फर्जी लोन एप (Fake Loan App) के झांसे में आकर बहुत से लोग कंगाल हो चुके है. ऐसे में देशभर में बढ़ते हुए इन केसों को देखते हुए भारत सरकार ने गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) को आदेशित करते हुए ऐसे फर्जी लोन एप्स की लिस्ट बनाने के लिए कहा था इसके बाद गूगल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2200 फर्जी लोन एप्स (Google Loan Apps) को गूगल प्ले स्टोर से रिमूव (Remove) किया है.

फर्जी लोन एप्स के खिलाफ सरकार का कड़ा रवैया

जैसे-जैसे देश में इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे फर्जी लोन एप्स (Fake Loan Apps) का जाल भी बढ़ता जा रहा है यह फर्जी लोन एप्प्स पहले यूजर्स को कम ब्याज की दर पर लालच देते हुए लोन का बड़ा अमाउंट ऑफर करते हैं उसके बाद उन्हें टर्म्स एंड कंडीशन में फंसा कर मोटी रकम वसूल करते हैं, जिसके चलते न जाने कितने यूजर्स (Users) ने अपनी जान तक गंवा दी. इस तरह के बढ़ते हुए मामलों पर लगाम लगाने के लिए भारत सरकार ने गूगल (Google) से साझा करते हुए कहा कि प्ले स्टोर पर मौजूद इस तरह के फर्जी लोन एप्स की लिस्ट बनाई जाए इसके बाद गूगल प्ले स्टोर से सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक 2200 फर्जी लोन एप को रिमूव (Remove Fake Loan App) किया गया है.

यूजर्स को किया जा रहा अवेयर

वहीं अब गूगल के मुताबिक प्ले स्टोर पर वही एप्स मौजूद है जो सरकार के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. कुल मिलाकर यह सभी ऐप्स सरकार की निगरानी में है इसके बाद भी यदि इन एप्स के द्वारा सरकार की किसी भी गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया तो तत्काल प्रभाव से उन्हें भी रिमूव करने के साथ-साथ ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है साथ ही उन्होंने यूजर्स को भी अवेयर करते हुए कहा कि लोन एप्स (Loan Apps) को इंस्टॉल करने से पहले उसके विषय में पूरी तरह से जानकारी कर ले नहीं तो आप भी साइबर ठगी (Cyber Fraud) का शिकार हो सकते हैं.

google_play_ban_fake_loan_apps
फर्जी लोन एप प्रतिबंध, Image Credit Original Source
इस तरह से बचा जा सकता है फर्जी लोन एप्स के जाल से

वर्तमान में फर्जी लोन एप्स (Fake Loan App) की भरमार देखी जा रही है जो कम समय में है ज्यादा से ज्यादा लोन देने का वादा करते हैं ऐसे में आप सभी के मन में सवाल उठ रहा होगा कि फर्जी लोन एप की पहचान कैसे करें इन लोन एप से बचने के लिए सबसे पहले आप यह ध्यान दें कि यह ऐप्स कम ब्याज दरों पर लोन देने का फायदा करते हैं.

लोन लेने से पहले या आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) भी नहीं चेक करते हैं, जबकि असल में जब आप कहीं पर लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक (Check Sibil) किया जाता है साथ ही लोन ऐप इस्तेमाल करने के दौरान पहले ही लोन की फीस क्लियर कर ले ताकि बाद में आपको पछताना न पड़े. सबसे बड़ी और जरूरी बात कोई भी लोन एप को इंस्टॉल करने से पहले यह जरूर जांच लें कि वह कंपनी रिजर्व बैंक से प्रमाणित है या नहीं अंत में किसी भी लोन एप को अपनी बैंक जानकारी साझा ना करें.

Read More: Indian Railways Ticket: अब टिकट के लिए लाइन का झंझट खत्म TTE देंगे तुरंत टिकट, जानिए रेलवे की पहल

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश शासन ने फतेहपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिला अस्पताल सदर के रेडियोलॉजिस्ट...
Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा
आज का राशिफल 14 सितंबर 2025: सितारों का बड़ा खेल, कौन चमकेगा और किसकी मुश्किलें बढ़ेंगी
अब अपनी भाषा में देखें दुनिया का मनोरंजन! Google Play और App Store पर लॉन्च हुआ ‘Rochak’ मोबाइल ऐप
Fatehpur News: फतेहपुर के सदर अस्पताल में अवैध वसूली का मामला उजागर, ऑपरेशन के नाम पर प्रसूता से ली गई रिश्वत
Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. आरके मौर्य ने संभाला पदभार ! जल्द शुरू होगा 300 बेड का अस्पताल

Follow Us