Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Bajaj Cng Motorcycle: कार के बाद अब सीएनजी मोटरसाइकिल भी जल्द होगी लांच ! बटन दबाते ही पेट्रोल से बदल जाएगी सीएनजी में

बस (Bus), कार (car) तो सीएनजी (Cng) रूप में सड़कों पर उतर चुके हैं, लेकिन क्या आपने सीएनजी मोटरसाइकिल (Cng MotorCycle) के बारे में सुना है जी हां यह बेहद खास खबर दो पहिया चलाने वाले वाहन स्वामियों के लिए है. दरअसल बजाज ऑटो (Bajaj Auto) कंपनी ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने जा रही है. अपनी और देश की पहली सीएनजी मोटर बाइक को कम्पनी इस साल जून तक लांच (Launch) कर सकती है. शानदार फीचर्स वाली ये बाइक बटन दबाते ही पेट्रोल से सीएनजी में शिफ्ट हो जाएगी. जिससे ग्राहकों को काफी राहत भी मिलेगी, क्योंकि पेट्रोल की अपेक्षा सीएनजी के रेट कुछ हदतक कम है. इसके साथ ही बेहतर माइलेज (Milage) भी मिलेगा.

Bajaj Cng Motorcycle: कार के बाद अब सीएनजी मोटरसाइकिल भी जल्द होगी लांच ! बटन दबाते ही पेट्रोल से बदल जाएगी सीएनजी में
बजाज सीएनजी मोटरसाइकिल, image credit original source
ADVERTISEMENT

बजाज उतारने जा रही देश की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल

ऑटोमोबाइल्स (Automobiles) के क्षेत्र में ज्यादातर हम सभी ने सीएनजी बसें और सीएनजी कारों को अक्सर रोड पर फर्राटा भरते हुए देखा होगा. क्या आपने सीएनजी (Cng) से चलने वाली मोटरसाइकिल (Motorcycle) के बारे में सुना है. नहीं न जी हां बजाज ऑटो कंपनी (Bajaj Auto) दो पहिया वाहन चलाने वालों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है. बजाज अपनी देश की पहली सीएनजी मोटरसाइकिल को सड़कों पर उतारने का मन बनाया है. और इस सीएनजी बाइक को जून तक लॉन्च (Launch) करने की संभावना है. कंपनी लगातार इस सीएनजी मोटरसाइकिल की टेस्टिंग (Testing) करने में जुटी हुई है. जिससे जब इसे लॉन्च किया जाए तो यह पूरी तरीके से कंप्लीट हो. इस सीएनजी मोटरसाइकिल की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है. 

कम्पनी की टेस्टिंग जारी, मिलेगा बेहतर माइलेज 

आपको बताते चलें ऑटोमोबाइल्स के क्षेत्र में कारों में सीएनजी किट लगी हुई आ रही है. वर्ष 2010 से सीएनजी किट को कार में प्रयोग में लाया गया. इसके साथ ही कुछ आरटीओ अप्रूव्ड सीएनजी किट बाहर भी ग्राहक लगवाने लगे, यदि सीएनजी किट मोटरसाइकिल में भी लग जाए तो वाहन स्वामियों कितना लाभ हो सकता है ऐसा सपना दोपहिया वाहन कम्पनी बजाज ने सच कर दिखाया है. बजाज ऑटो कंपनी लगातार सीएनजी मोटरसाइकिल पर टेस्टिंग कर रहा है. यह एंट्री लेवल कंप्यूटर सेगमेंट में बजाज की हाई फ्यूल एफिशिएंसी के साथ प्लैटिना और सीटी मोटरसाइकिल सेल कर रही है. बजाज की प्लैटिना ऐसी बाइक है जिसका माइलेज काफी बेहतर माना जाता रहा है, अब जो सीएनजी मोटर बाइक आने वाली है  उसका माइलेज भी काफी बेहतर होगा और यह अपनी कैटेगरी में सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट मोटरसाइकिल हो सकती है.

मध्यम वर्गीय ग्राहक ज्यादा माइलेज वाली बाइक करते हैं पसंद, खासियत 

आज भी मध्यम वर्गीय लोग ज्यादा माइलेज और ज्यादा एवरेज देने वाली मोटरसाइकिल पसंद करते हैं लेकिन अब ग्राहकों के लिए सीएनजी मोटरसाइकिल बजाज कम्पनी पेश करने जा रहा है जिससे ग्राहकों को और भी बेहतर माइलेज मिलेगा. माना जा रहा है कि इस सीएनजी मोटरसाइकिल में 110 सीसी का इंजन हो सकता है जैसे प्लैटिना 110 सीसी और सीटी 110 एक्स के साथ पहले देखा गया है. इसके साथ ही पेट्रोल पर ये इंजन का अधिकतम 8.6 पीएस पॉवर और 9.81 एनएम का अधिकतम टॉर्क भी जनरेट करता है.

बायफ्यूल सेटअप मिलने की उम्मीद, जानिये फीचर्स

हालांकि सीएनजी बाइक के इंजन में कुछ बदलाव किए गए हैं जिसमें पावर और टॉर्क पर थोड़ा सा असर पड़ सकता है लेकिन इसके एवरेज और माइलेज में कोई कमी नहीं आएगी. इसके साथ ही अपकमिंग सीएनजी इस मोटरसाइकिल में बायफ्यूल सेटअप भी मिलने की संभावना है. बाइक में खास तौर का बटन भी दी गई है जिसे डेडीकेटेड स्विच कह सकते हैं. यह ग्राहकों को यह संकेत देगा कि सीएनजी से पेट्रोल और पेट्रोल से सीएनजी किस तरह से शिफ्ट कर सकते हैं. यह बटन इसकी परमिशन और संकेत देगा. बाइक में सीएनजी टैंक सीट के नीचे है, जबकि पेट्रोल टैंक जैसे बाईकों में होता है वहीं पर होगा.

Read More: 2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid लॉन्च: भारत की पहली 150cc हाइब्रिड बाइक, जानिए कीमत, फीचर्स और टेक्नोलॉजी

अन्य फीचर्स को लेकर इस मोटरसाइकिल की अगर बात करें तो 17 इंच के व्हील और 80/100 ट्यूबलेस टायर्स भी मिलने की संभावना है. इसके साथ ही फ्रंट डिस्क और रियल ड्रम कोंबो कांबिनेशन के साथ भी देखा जा सकता है. सस्पेंशन सेटअप में टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही एबीएस और नॉन एबीएस दोनों वेरिएंट भी पेश कर सकते हैं. सीएनजी मोटर बाइक में गियर इंडिकेटर, गियर गाइडेंस और एबीएस इंडिकेटर जैसे सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलने की उम्मीद है.

Read More: iPhone से लेकर इन मोबाइल फोन पर मिल रही है बंपर छूट ! जानिए कहां लगी है सेल, Galaxy और Motorola भी चीप प्राइस में

सीएनजी बाइक की कीमत

बात की जाए सीएनजी मोटरसाइकिल की कीमत की तो यह कहीं ना कहीं प्लैटिना 110cc से महंगी हो सकती है बजाज सीएनजी बाइक करीब 80000 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. माना जा रहा है कि सीएनजी मोटरसाइकिल मॉडल आने के बाद अन्य टू व्हीलर कंपनियां भी सीएनजी मोटरसाइकिल पर ध्यान देना शुरू करेंगी इसके बाद कहीं ना कहीं एक तगड़ा कंपटीशन भी देखने को मिल सकता है.

Read More: Babloo AI Video Vlogger की इंटरनेट पर धूम: जानिए कैसे बनते हैं ये Monkey AI Video जो यूट्यूब पर मचा रहे तहलका

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

What Is CKYC: बार-बार KYC की झंझट से हैं परेशान? अब सिर्फ एक बार कराएं CKYC, जानिए पूरी प्रक्रिया What Is CKYC: बार-बार KYC की झंझट से हैं परेशान? अब सिर्फ एक बार कराएं CKYC, जानिए पूरी प्रक्रिया
अगर आप हर बार बैंक, बीमा या निवेश में नए KYC फॉर्म और दस्तावेजों से परेशान हो चुके हैं तो...
UP Fasal Bima Yojana 2025: यूपी में इस तारीख से पहले करा लें फसलों का बीमा ! तभी मिलेगा लाभ, जानिए प्रक्रिया
UP Gold-Silver Price Today 11 July 2025: उत्तर प्रदेश में आज सोने चांदी का क्या है ताज़ा भाव, जानिए
Fatehpur News: अब फतेहपुर में भी दिखेगा आकाशगंगा का जादू ! 10000000 की लागत से बनेगा तारामंडल, होगी अंतरिक्ष की सैर
Who Is Curtis Campher: 5 गेंदों में 5 विकेट लेने वाला कौन है कर्टिस कैंफर? जिसने क्रिकेट में रच दिया इतिहास
Uttar Pradesh: फतेहपुर में सिस्टम की सड़ांध ! बंद PHC के बाहर तड़पती रही महिला, सड़क पर दिया बच्चे को जन्म, कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा
गुरु पूर्णिमा पर चमकेगा इन राशियों का भाग्य ! जानिए 10 जुलाई 2025 का राशिफल

Follow Us