Westindies Won First T-20 Match : वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे भारतीय शेर हुए ढेर,पहले टी-20 में वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रनों से हराया
त्रिनिदाद में खेले जा रहे पहले टी 20 मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रन से हरा कर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 149 रन बनाए थे.भारतीय टीम को 150 रन का लक्ष्य दिया था. लेकिन विंडीज के गेंदबाजों के आगे भारतीय टीम ने घुटने टेक दिए.
हाईलाइट्स
- वेस्टइंडीज ने पहले टी 20 में भारत को 4 रन से हराया
- वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए बनाये थे 149 रन,भारत को दिया था 150 रन का लक्ष्य
- लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 9 विकेट खोकर बना पाई 145 रन,बल्लेबाजों ने किया निराश
Great performance by WestIndies in first T20 : पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही.हालांकि गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया,जबकि बल्लेबाजों ने उतना ही निराश किया.विंडीज के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को शुरू से ही अपनी गेंदबाजी में उलझाए रखा. दोनों ओपनर्स भी ज्यादा देर नहीं टिक सके.मध्यक्रम भी लड़खड़ा गया.नतीजा ये रहा भारत ने यह मैच गंवा दिया.
पहले टी20 में भारत की हार बल्लेबाजों ने किया निराश
टी20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने जीत के साथ शानदार शुरुआत की.भारतीय टीम को 4 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने आज बेहद निराश किया.कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका. निरन्तर अंतराल में विकेट गिरते रहे.हालांकि भारतीय गेंदबाजो ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही वेस्टइंडीज को 149 रन पर रोक दिया.
विंडीज ने टॉस जीत कर पहले की बल्लेबाजी,दिया 150 रन का लक्ष्य
वेस्टइंडीज ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया.जहां पारी की शुरुआत किंग और मेयर्स ने की. मेयर्स 1 रन बनाकर चहल का शिकार बने.जिसके बाद पारी को आगे बढ़ा रहे किंग भी 28 रन के स्कोर पर चहल को विकेट दे बैठे.चार्ल्स 3 भी जल्दी पवेलियन लौट गए.पूरन और कप्तान पावेल ने पारी को सम्भाला कुछ बड़े शॉट लगाए,लग रहा था कि विंडीज बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है.तभी पूरन 41 के स्कोर पर आउट हो गए.पॉवेल ने आक्रामक शाट जरूर लगाए. वे भी 48 के स्कोर पर चलते बने.वेस्टइंडीज ने 6 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 149 रन बनाए.और भारत को 150 रन का लक्ष्य दिया.
बल्लेबाजी हुई फ्लॉप ओपनर्स के साथ मध्यक्रम ने भी किया निराश
जवाब में 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही.गिल और किशन जल्दी ही अपना विकेट दे बैठे.मध्यक्रम में सूर्यकुमार कुमार और डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने कुछ बड़े शाट जरूर लगाए.उनके आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई और निरन्तर अंतराल पर विकेट गिरते रहे.विंडीज के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया.अंत में भारत पूरे ओवर खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सका,और भारत यह मैच 4 रनों से हार गया.शानदार गेंदबाजी के लिए जेसन होल्डर को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.उन्होंने 19 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए.