Shikhar Dhawan: एक दूसरे से अलग हुए शिखर धवन औऱ आएशा हुआ तलाक़
शिखर धवन औऱ उनकी पत्नी आएशा ने एक दूसरे से अलग रहने का फ़ैसला किया है.दोनों के बीच तलाक हो गया है.Shikhar Dhawan Divorce News Ayesha mukharji

Shikhar Dhawan: शिखर धवन की पत्नी आएशा ने धवन से अलग रहने का फैसला लिया है।दोनों के बीच तलाक भी हो गया है।इसका खुलासा आएशा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से किया है ऐसा दावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है। shikhar dhawan divorce News
कैसे मिले थे आएशा और धवन..
शिखर की पत्नी आएशा मुखर्जी उनसे क़रीब 10 साल बड़ी हैं।आएशा मुखर्जी शादी से पहले ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहती थी।वह एक ब्रटिश बंगाली हैं।दरअसल आएशा की माँ ब्रिटिश हैं और उनके पिता बंगाली।आएशा की पहली शादी ऑस्ट्रेलिया के एक बिजनेसमैन से हुई थी।लेकिन उनका कुछ सालों बाद तलाक हो गया था।पहली शादी से उनके दो बेटियां हैं जिनका नाम रेया औऱ आलिया है दोनों बेटियां अब शिखर औऱ आएशा के साथ ही रहतीं हैं।शिखर औऱ आएशा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है।आयशा से शादी के बाद शिखर ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मेरी किस्मत में थीं मेरी दो बेटियां, तो वो एकदम से मेरी जिंदगी में आ गईं।मैं खुद को किस्मतवाला समझता हूं।'Shikhar Dhawan Divorce News
फेसबुक से हुई थी दोस्ती..
आएशा औऱ शिखर ने साल 2012 में शादी की थी।दोनों की जान पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आएशा भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से फेसबुक में जुड़ी हुई थी।एक दिन धवन ने हरभजन सिंह की फ्रेंडलिस्ट में आएशा को देखा तो पहली नजर में ही धवन को वह पसन्द आ गईं थीं।उन्होंने आएशा को फ्रेंड रीवेस्ट भेज दी।इसके बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया औऱ फ़िर फेसबुक से ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।बताया जाता है कि इस लव स्टोरी के पीछे हरभजन सिंह का भी रोल था। Shikhar Dhawan Ayesha Mukharji Divorce News