Ipl Super Sunday: सुपर सन्डे के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत, वानखेड़े में रोहित का शतक न आया काम, सीएसके की शानदार जीत

आईपीएल सुपर सन्डे (Ipl Super Sunday) में आज दो बड़े मुकाबले खेले गए. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kkr) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lsg) के बीच खेला गया. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने शानदार जीत दर्ज की. दूसरा मुकाबला मुम्बई इंडियंस (Mi) और चेन्नई सुपर किंग्स (Csk) के बीच वानखेड़े (Wankhede) में खेला गया. मैच बेहद रोमांचक रहा. जिसमें चेन्नई ने मुम्बई को 20 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की.
कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत
सुपर संडे आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले गए. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kkr) और लखनऊ सुपर जिआन्ट्स (Lag) के बीच ईडन गार्डन (Eden Gardens) में खेला गया. जहां लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 161 रन बनाए. लखनऊ की ओर से कप्तान राहुल ने 39 वहीं पूरन ने 45 रन की पारी खेली. स्टार्क ने 3 विकेट झटके, जवाब में केकेआर ने यह लक्ष्य 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. जीत के साथ साल्ट 89 और कप्तान श्रेयस 38 पर नाबाद लौटे.

सीएसके की शानदार जीत


रोहित का शतक न आया काम
जवाब में 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन्स (Mi) की टीम की शुरुआत शानदार रही, रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले पावर प्ले में ही आक्रामक रुख अपनाया और 5 ओवर में ही स्कोर 50 रन जड़ डाले. कप्तान ने पथिराना (pathirana) को गेंद थमाई जहां पथिराना ने अपने कप्तान को निराश ना करते हुए ईशान किशन को पवेलियन भेज दिया. उसके पास मुंबई इंडियंस की टीम के विकेट लगातार गिरते रहे.