IND VS PAK Live Score: पांड्या के छक्के से निकली भारत की जीत
भारत पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला शुरू हो गया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है.पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नही रही है. मैच से जुड़ी पल पल की अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. Ind Vs pak live score in hindi
Ind Vs pak live match: भारत पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है. भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. पाकिस्तान की तरफ़ से कप्तान बाबर आजम औऱ रिजवान अहदम पारी की शुरुआत करने आए. लेकिन बाबर आज़म तीसरे ओवर में ही भुनेश्वर कुमार की गेंद पर मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद फ़ख्र जमां आए लेक़िन वह भी मात्र दस रन बनाकर आउट हो गए. पल पल की अपडेट्स जानने के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें. Ind vs pak asia cup match live score
Live Blog
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा. हार्दिक पांड्या को मिली सफ़लता, विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ने पकड़ा शानदार कैच
पाकिस्तान के दो और विकेट गिरे. आधी टीम पवेलियन वापिस
98 पर पांच विकेट
पाकिस्तान के 100 रन पूरे
हार्दिक पांड्या ने अब तक तीन विकेट झटके
पाकिस्तान 103 पर पाँच 15 ओवर की समाप्ति पर
पाकिस्तान को छठा झटका, भुनेस्वर कुमार को मिली सफलता
112 पर गिरा छठा विकेट
पारी का सत्रहवाँ ओवर कर रहे हैं कुमार, बाबर आजम को भी किया है आउट
पाकिस्तान बल्लेबाज बुरी तरह फँसे
अर्शदीप को मिली पहली सफ़लता पाकिस्तान को सातवां झटका
114 पर गिरा पाकिस्तान का सातवां विकेट
120 पर सात, भुनेस्वर कुमार की कातिलाना गेंदबाजी जारी
18 ओवर में 124 रन , 7 विकेट के नुकसान पर
पाकिस्तान को लगा आठवां झटका, भुनेस्वर कुमार को मिली तीसरी सफलता
पाकिस्तान को बैक टू बैक झटके एक औऱ एलबीडब्ल्यू, पाकिस्तान ने अंपायर के फैसले के विरुद्ध रिव लिया
रीव्यू का फ़ायदा नहीं नौवां विकेट गिरा
पाकिस्तान की आखरी जोड़ी मैदान पर
19 ओवर का खेल समाप्त
19 ओवर में मात्र 136 रन
भुनेस्वर कुमार के कोटे के 4 ओवर पूरे मात्र 26 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए
पारी का आख़री ओवर अर्शदीप सिंह डालते हुए
रोहित शर्मा ने कैच छोड़ा
शानदार छक्का
आख़री ओवर में पाकिस्तान की आखरी जोड़ी जल्दी से रन जुटाने में जुटी
छक्के के साथ स्कोर 147
और अगली ही गेंद पर आउट
पाकिस्तान की पूरी टीम 147 रन पर आल आउट 19.5 ओवर में समाप्त हुई पाकिस्तानी पारी
भारत की भी खराब शुरुआत, केएल राहुल 0 पर आउट
रोहित शर्मा औऱ विराट कोहली क्रीज पर मौजूद
चार ओवर में 23 रन 1 विकेट पांचवा ओवर जारी है.
कोहली आज शानदार टच में नजर आते हुए
2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद
5 ओवर 29 रन 1 विकेट
विराट कोहली के बल्ले से निकला एक औऱ शानदार चौका
34 रन 1 विकेट
43 पर 1 विकेट
रोहित शर्मा औऱ कोहली क्रीज पर मौजूद
रोहित शर्मा के बल्ले से निकला शानदार छक्का.. टीम का स्कोर 50
रोहित शर्मा आउट, छक्का मारने के प्रयास में बाउंड्री लाइन में पकड़े गए
मोहम्मद नवाज़ को मिली सफलता
रवींद्र जडेजा चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए आए
रोहित शर्मा 18 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट
9 ओवर 53 रन 2 विकेट
कोहली भी आउट भारत को बहुत बड़ा झटका
मोहम्मद नवाज ने रोहित के बाद कोहली को भी किया आउट
53 पर भारत को तीसरा झटका
सूर्यकुमार यादव पांचवे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए आए
11 ओवर 69 रन 3 विकेट
जडेजा शानदार बल्लेबाजी करते हुए
12 ओवर 77 रन 3 विकेट
44 बाल पर 68 रनों की ज़रूरत
पाकिस्तान ने रीव्यू लिया, जडेजा के खिलाफ है अपील
पाकिस्तान का रीव्यू बर्बाद , जडेजा सुरक्षित क्रीज पर मौजूद
40 गेंदों में 63 रनों की जरूरत, जडेजा औऱ सूर्यकुमार क्रीज पर मौजूद
एक एक रनों से पारी को आगे बढ़ाते हुए दोनों बल्लेबाज
14 ओवर की समाप्ति पर 89 पर 3 विकेट
36 गेंदों में 59 रनों की ज़रूरत
भारत को बहुत बड़ा झटका, सूर्यकुमार यादव क्लीन बोल्ड
नसीम शाह को मिली सफलता
18 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए यादव
नए बल्लेबाज हार्दिक पांड्या क्रीज पर
दो रन से पंड्या ने खाता खोला
नसीम शाह को अपने दूसरे स्पेल में भी मिली शानदार सफलता, पहले केएल राहुल को कर चुके हैं क्लीन बोल्ड
हार्दिक के बल्ले से निकला चौका
15 ओवर की समाप्ति पर 97 रन 4 विकेट
30 गेंदों में 51 रनों की जरूरत
भारत के 100 रन पूरे
16 ओवर की समाप्ति, 24 गेंदों में 41 रनों की जरूरत
सत्रहवाँ ओवर जारी, पहली दो गेंदे डाट
21 गेंदों में 37 रनों की जरूरत
19 में 33 रनों की जरूरत
18 गेंदों में 32 रनों की जरूरत
जडेजा के बल्ले से शानदार चौका
17 गेंदों में 27 रनों की जरूरत
16 में 27 की ज़रूरत
एक औऱ डाट 15 में 27 की जरुरत
हार्दिक पांड्या LBW आउट, मैदानी अंपायर ने आउट दिया, लेकिन रीव्यू में बचे..
14 में 27 रनों की जरूरत
रवींद्र जडेजा के बल्ले से शानदार छक्का..
13 में 21 रनों की जरूरत
12 गेंदों में 21 रनों की जरूरत
19 वां डालने के लिए रउफ मैदान में
पहली गेंद में 1 रन
11 गेंदों में 20 रनों की ज़रूरत
पंड्या के बल्ले से शानदार चौका
पांड्या के बल्ले से एक औऱ शानदार चौका
8 गेंदों में 11 रनों की जरूरत
7 गेंदों में 11 की जरूरत
पांड्या के बल्ले से एक औऱ शानदार चौका
6 गेंदों में अब 7 रनों की जरूरत
जडेजा क्लीन बोल्ड
नवाज को मिली तीसरी सफलता
5 गेंदों में 7 रनों की जरूरत
4 गेंदों में 6 रनों की जरूरत, पांड्या अब सामने
डाट बाल, 3 गेंद 6 रन
पांड्या के बल्ले से शानदार छक्का , दो गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीता