IND VS NZ:सुपर ओवर मुकाबले में भारत को इस तरह मिली जीत..!
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज कर ली है...पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।

डेस्क:भारत ने बुधवार को सीरीज के तीसरे टी-ट्वेंटी मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है।इस जीत के साथ ही भारत पाँच मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे हो गई है। (India Vs newiland Cricket)
सुपर ओवर में मिली जीत...
भारत को इस मुकाबले में जीत सुपर ओवर में मिली है।भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवरों में कीवी टीम के सामने पांच विकेट खोकर 179 रनों का लक्ष्य दिया था।जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए।जिसके चलते मैच सुपर ओवर में पहुंच गया।सुपर ओवर में खेलने उतरी कीवी टीम ने 17 रन बनाएं।भारत को 6 गेंदों में जीतने के लिए 18 रनों की दरकार थी।भारत की तरफ़ से के एल राहुल और रोहित शर्मा उतरे।पहली गेंद रोहित ने खेली और दो रन बने।
ये भी पढ़े-सलमान ख़ान ने अपने फैंस के साथ की घटिया हरकत..वीडियो वायरल..!
इसके अगली गेंद में एक रन अब स्ट्राइक पर पहुंचे राहुल ने तीसरी गेंद में चार रन मार दिया अब भारत को जीतने के लिए तीन गेंदों में 11 रनों की जरूरत थी।चौथी गेंद राहुल ने खेली बड़ा शॉट मारना चाहते थे लेक़िन गेंद फुल बल्ले पर आई नहीं औऱ एक रन ही मिला औऱ अब स्ट्राइक पर रोहित पहुंच गेंद बची थी दो और जीतने के लिए चाहिए थे।10 रन,रोहित शर्मा ने इसके बाद पांचवी और छठी गेंद में लगातार दो छक्के मारकर भारत को इस रोमांचक मैच में जीत दिला दी।इसके साथ ही भारत ने यह सीरीज भी जीत ली है।