IND VS Bangladesh T20I World Cup : भारत के लिए भी कठिन हो गई है सेमीफाइनल की राह, बांग्लादेश से जीतना हर हाल में ज़रुरी
दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की भी चिंता थोड़ी बढ़ गई है, 2 नवम्बर को बंग्लादेश के साथ होने वाले मुकाबले को अब जीतना भारतीय टीम के लिए जरूरी हो गया.लेकिन कई मौकों पर बंग्लादेश टीम भारत के परेशानी का कारण बनी है.

IND VS Bangladesh T20I World Cup : ऑस्ट्रेलिया में जारी टी ट्वेंटी विश्वकप बेहद रोमांचक मोड़ में पहुँच गया है, सुपर 12 के मुकाबले अंतिम दौर में है, सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए टीमों की जद्दोजहद जारी है. दोनों ग्रुप में अभी तक स्थिति साफ नहीं है. भारत 3 मैचों में 4 अंकों के साथ अपने ग्रुप में दूसरे पोजिशन पर है. 2 नवम्बर को बंग्लादेश से मुकाबला है. इस मैच को भारत यदि जीत जाती है तो सेमीफाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा. अंतिम मुकाबला जिम्बाब्वे से खेलना है.
बांग्लादेश को कमतर आंकने की भूल नहीं करेगा भारत..
मौजूदा विश्वकप में किसी टीम को कम आँकना सबसे बड़ी भूल होगी, क्योंकि इस टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर जारी हैं, आयरलैंड के हांथों इंग्लैंड को हार मिली, फ़िर जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा सबको चौंका दिया है. भारत को भी बंग्लादेश से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि 2007 का 50 ओवरों वाला विश्वकप जिसमें बंग्लादेश ने भारत को हरा दिया था, जिसके चलते भारतीय टीम पहले राउंड से ही उस टूर्नामेंट में बाहर हो गई थी.
टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और बांग्लादेश की टीमें तीन बार टकराई हैं जहां भारतीय टीम ने इस विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ किया है. भारत तीनों मैच में विजयी रहा है. दोनों टीमें 2009, 2014 और 2016 के टी20 विश्व कप में आमने सामने हो चुकी हैं. टीम इंडिया ने 2009 में 25 रन से जीत दर्ज की थी जबकि 2014 में भारत ने बांग्लादेश पर आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. साल 2016 में टीम इंडिया एक रन से विजयी रही थी.