Barbados First ODI : चाइनामैन कुलदीप और जडेजा की फिरकी में नाचे विंडीज बल्लेबाज,भारत ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता-कुलदीप प्लेयर ऑफ द मैच
बारबडोस में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच में विंडीज की पूरी टीम 114 रन पर धराशायी हो गई.भारत ने टॉस जीता और फील्डिंग का निर्णय लिया. उनका यह निर्णय एकदम सटीक साबित हुआ.भारत की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और जडेजा ने विंडीज बल्लेबाजों को अपनी फ़िरकी में खूब नचाया.जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने यह मुकाबला 115 रन बनाकर जीत लिया.
हाईलाइट्स
- बारबाडोस वनडे में 114 रन बनाकर ढेर हुई वेस्टइंडीज
- भारत ने जीता टॉस,लिया गेंदबाज़ी का निर्णय, कुलदीप 4 ,जडेजा ने 3 विकेट झटके
- भारत ने जीता पहला वनडे, विंडीज का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन
Windies team batting first in Barbados ODI : बारबडोस वनडे में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही.कप्तान होप के अलावा कोई भी बल्लेबाज भारत की स्पिन अटैक के सामने टिक नही सका. कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके तो जडेजा ने 3 विकेट लिए. जबकि पांड्या,मुकेश और शार्दूल ने एक-एक विकेट लिया. विंडीज की पूरी टीम 114 रन पर ढेर हो गयी.जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने यह मुक़ाबला जीत लिया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 114 रन पर हुई ढेर
तीन मैचों की वनडे सीरीज में बारबाडोस में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला लिया.बैटिंग करने उतरी विंडीज की टीम पूरे ओवर भी न खेल सकी और 23 ओवर में ही 114 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई.भारत को पहली सफ़लता पांड्या ने मायर्स (2) के रूप में दिलाई.विंडीज की टीम से केवल एक छोर पर कप्तान होप ने मोर्चा जरूर संभाले रखा.लेकिन दूसरे छोर से विकेट निरंतर अंतराल पर गिरते रहे.
कुलदीप और जडेजा की फ़िरकी में फंसे विंडीज
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट 45 रन के स्कोर पर गिरा. अथानाज़े 22 को मुकेश कुमार ने आउट किया.किंग को शार्दूल ने आउट किया. विंडीज टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज शिमरन हेटमायर भी 11 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने.फिर पावेल और शेफर्ड को भी जडेजा ने आउट किया. कप्तान होप 43 को कुलदीप यादव ने आउट कर वेस्टइंडीज की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बाकी विकेट भी कुलदीप ने झटके. इसी के साथ पूरी टीम 114 रन पर ढेर हो गई.भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 6 रन देकर 4 विकेट और जडेजा ने 3 विकेट झटके.विंडीज ने भारत को 115 रन का लक्ष्य दिया है.
115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया
115 रनों का पीछा उतरी टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग जोड़ी के रूप में शुभमन गिल और ईशान किशन ने शुरुआत की.कप्तान रोहित शर्मा ने किशन पर भरोसा जताया. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही.इन्फॉर्म बल्लेबाज गिल 7 रन बनाकर तेज गेंदबाज सील्स को विकेट दे बैठे.कोहली से पहले सूर्यकुमार यादव को भेजा गया.जहां सूर्यकुमार और किशन क्रीज पर मौजूद रहकर 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए थे.
लड़खड़ाई टीम इंडिया किशन ने बनाया अर्धशतक
जिसके बाद टीम एक बार लड़खड़ाती नजर आयी. सूर्यकुमार 19, हार्दिक 5, किशन 52 ,ठाकुर 1 रन बनाकर आउट हुए.7 वें नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान रोहित शर्मा 12 ने विजयी शाट मारकर टीम को जीत दिलाई.जडेजा 16 पर नाबाद रहे.वेस्टइंडीज की ओर से मोटी ने 2 विकेट झटके, केरिया, सील्स ने एक-एक विकेट लिए जबकि एक रनआउट हुआ. भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली.6 रन देकर 4 विकेट लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.