
Ajay Jadeja Mentor of Afghanistan: अफगानिस्तान टीम से जुड़े पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा, ACB ने दी बड़ी जिम्मेदारी

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. ऐसे में सभी टीम वार्म अप मैच खेलने में जुटी हुई है, इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, अफगानिस्तान टीम प्रबन्धन यानी एसीबी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा को टीम का मेंटर नियुक्त किया है. अजय जडेजा टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उन्होंने अफगानिस्तान टीम को अभ्यास भी कराया. इस विश्वकप में जडेजा का मेंटर रूप में अफगानिस्तान टीम से जुड़ने के बाद उनके अनुभवों का फायदा मिलेगा.
हाईलाइट्स
- पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा को बनाया गया अफगानिस्तान टीम का मेंटर
- वर्ल्ड कप से पहले एसीबी ने चला बड़ा दांव, जडेजा जुड़े टीम के साथ कराया अभ्यास
- अजय जडेजा के अनुभवों का फायदा अफगानिस्तान टीम को जरूर मिलेगा
Veteran player Ajay Jadeja made him a mentor : वर्ल्ड कप शुरू होने में महज दो दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में सभी टीमें अपने वार्म अप मैच खेल रही है. 3 अक्टूबर को आखिरी अभ्यास मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज़ होगा. ऐसे में सभी टीम एक दूसरे खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.


5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप को लेकर इंतजार की घड़ियां अब जल्द ही समाप्त होने जा रही है, दो दिन बाद विश्व कप का आगाज हो जाएगा. विश्व कप में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमें इन दिनों अपने वार्म अप मैच खेल रही है, जिससे टीमों को आने वाले वर्ल्ड कप के मैचों में काफी फायदा मिलेगा. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम भी इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए लालायित दिख रही है. अफगानिस्तान टीम प्रबंधन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा को मेंटर नियुक्त किया है.
1996 वर्ल्डकप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जडेजा की वह पारी

अफगानिस्तान का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को

आज टीम ने अपने खेलने की शैली में काफी परिवर्तन भी किया है और यह टीम बड़ी टीमों के लिए भी वर्ल्ड कप में खतरा साबित हो सकती है. क्योंकि अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मोहम्मद नबी और कई ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं.
पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा का क्रिकेट करियर
अजय जडेजा ने 13 वनडे मैचों में भारत के लिए कप्तान बने और कुल मिलाकर 196 मैच खेले. जिसमें उन्होंने तीन वर्ल्ड कप भी खेले हैं, इसके अलावा, उनके नाम छह शतक और 30 अर्द्धशतक के साथ 37.47 की औसत के साथ 5359 रन हैं, उन्होंने 1992 से 2000 तक भारत के लिए 15 टेस्ट भी खेले, जिसमें 26.18 की औसत से 576 रन बनाए. जिसमें उनके नाम चार अर्धशतक और 96 का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर था. अजय जडेजा का अफगानिस्तान टीम से जुड़ना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
विश्वकप के लिए अफगानिस्तान की टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमतुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, रियाज हसन, अब्दुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नबर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक
रिजर्व प्लेयर्स- गुलबदीन नईब, शरफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक