Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Ajay Jadeja Mentor of Afghanistan: अफगानिस्तान टीम से जुड़े पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा, ACB ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Ajay Jadeja Mentor of Afghanistan: अफगानिस्तान टीम से जुड़े पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा, ACB ने दी बड़ी जिम्मेदारी
पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा बने अफगानिस्तान टीम के मेंटर

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. ऐसे में सभी टीम वार्म अप मैच खेलने में जुटी हुई है, इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, अफगानिस्तान टीम प्रबन्धन यानी एसीबी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा को टीम का मेंटर नियुक्त किया है. अजय जडेजा टीम के साथ जुड़ चुके हैं और उन्होंने अफगानिस्तान टीम को अभ्यास भी कराया. इस विश्वकप में जडेजा का मेंटर रूप में अफगानिस्तान टीम से जुड़ने के बाद उनके अनुभवों का फायदा मिलेगा.


हाईलाइट्स

  • पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा को बनाया गया अफगानिस्तान टीम का मेंटर
  • वर्ल्ड कप से पहले एसीबी ने चला बड़ा दांव, जडेजा जुड़े टीम के साथ कराया अभ्यास
  • अजय जडेजा के अनुभवों का फायदा अफगानिस्तान टीम को जरूर मिलेगा

Veteran player Ajay Jadeja made him a mentor : वर्ल्ड कप शुरू होने में महज दो दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में सभी टीमें अपने वार्म अप मैच खेल रही है. 3 अक्टूबर को आखिरी अभ्यास मैच खेले जाएंगे. इसके बाद 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज़ होगा. ऐसे में सभी टीम एक दूसरे खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

तीसरा वर्ल्ड कप खेलने जा रही अफगानिस्तान की टीम भी इस वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करने के तैयार दिख रही है, अफगानिस्तान की टीम मैनेजमेंट ने भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी को मेंटर नियुक्त किया है, माना जा रहा है उनके आने से और उनके क्रिकेट के अनुभव से टीम को काफी फायदा मिल सकता है.

 

अफगानिस्तान टीम के मेंटर बने अजय जडेजा

Read More: Who Is Curtis Campher: 5 गेंदों में 5 विकेट लेने वाला कौन है कर्टिस कैंफर? जिसने क्रिकेट में रच दिया इतिहास

5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप को लेकर इंतजार की घड़ियां अब जल्द ही समाप्त होने जा रही है, दो दिन बाद विश्व कप का आगाज हो जाएगा. विश्व कप में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमें इन दिनों अपने वार्म अप मैच खेल रही है, जिससे टीमों को आने वाले वर्ल्ड कप के मैचों में काफी फायदा मिलेगा. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम भी इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए लालायित दिख रही है. अफगानिस्तान टीम प्रबंधन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजय जडेजा को मेंटर नियुक्त किया है.

1996 वर्ल्डकप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जडेजा की वह पारी 

अजय जडेजा अफगानिस्तान टीम के साथ जुड़ गए हैं और उन्होंने अफगानिस्तान टीम को अभ्यास कराना शुरू कर दिया है. उनके जुड़ने से अफगानिस्तान टीम को काफी फायदा मिल सकता है. आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का यह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी 1992 से 1999 तक भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे. जडेजा की 1996 वर्ल्ड कप के पाकिस्तान से हुए क्वार्टर फाइनल वाले मैच की पारी आज भी सभी की जुबान पर है, जहां उन्होंने वकार यूनुस के 2 ओवर में 40 रन बना दिये थे. जडेजा ने उस मैच में 25 गेंद पर तेज 45 रन बनाये थे.

अफगानिस्तान का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को

अफगानिस्तान अपना पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को बांग्लादेश से खेलेगा. इसके लिए उसने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, अफगानिस्तान टीम का वनडे विश्व कप का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है 2019 में हुए वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम ने एक भी मैच नहीं जीता था, जबकि 2015 के वर्ल्ड कप के मुकाबला में 6 में से एक में उसे जीत मिली थी.

आज टीम ने अपने खेलने की शैली में काफी परिवर्तन भी किया है और यह टीम बड़ी टीमों के लिए भी वर्ल्ड कप में खतरा साबित हो सकती है.  क्योंकि अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मोहम्मद नबी और कई ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं.

पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा का क्रिकेट करियर

अजय जडेजा ने 13 वनडे मैचों में भारत के लिए कप्तान बने और कुल मिलाकर 196 मैच खेले. जिसमें उन्होंने तीन वर्ल्ड कप भी खेले हैं, इसके अलावा, उनके नाम छह शतक और 30 अर्द्धशतक के साथ 37.47 की औसत के साथ 5359 रन हैं, उन्होंने 1992 से 2000 तक भारत के लिए 15 टेस्ट भी खेले, जिसमें 26.18 की औसत से 576 रन बनाए. जिसमें उनके नाम चार अर्धशतक और 96 का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर था. अजय जडेजा का अफगानिस्तान टीम से जुड़ना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

विश्वकप के लिए अफगानिस्तान की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमतुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल, रियाज हसन, अब्दुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, अब्दुल रहमान, नबर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी और नवीन उल हक

रिजर्व प्लेयर्स- गुलबदीन नईब, शरफुद्दीन अशरफ, फरीद अहमद मलिक

Related Posts

Latest News

Fatehpur UPPCL: फतेहपुर के कांधी गांव में एक माह से बिजली गुल ! अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, भ्रष्टाचार के लगे आरोप Fatehpur UPPCL: फतेहपुर के कांधी गांव में एक माह से बिजली गुल ! अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, भ्रष्टाचार के लगे आरोप
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के कांधी गांव में तेज आंधी और बारिश से बिजली व्यवस्था ठप...
Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी
Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा
आज का राशिफल 14 सितंबर 2025: सितारों का बड़ा खेल, कौन चमकेगा और किसकी मुश्किलें बढ़ेंगी
अब अपनी भाषा में देखें दुनिया का मनोरंजन! Google Play और App Store पर लॉन्च हुआ ‘Rochak’ मोबाइल ऐप
Fatehpur News: फतेहपुर के सदर अस्पताल में अवैध वसूली का मामला उजागर, ऑपरेशन के नाम पर प्रसूता से ली गई रिश्वत

Follow Us