oak public school

Shattila Ekadashi 2024 Kab Hai: जानिए कब है 'षटतिला एकादशी' ! क्या है इस एकादशी का पौराणिक महत्व

Shattila Ekadashi 2024 Kab Hai

हमारे हिन्दू धर्म में कई एकादशी पड़ती हैं. एकादशी के दिन भगवान श्री हरि (Lord Vishnu) की उपासना (Worship) की जाती है. एकादशी व्रत विधि विधान से करने से विष्णु भगवान जातकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. फरवरी मास शुरू हो चुका है. इस माह की पहली एकादशी 6 फरवरी को पड़ेगी. इस एकादशी को षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi) कहा जाता है.

Shattila Ekadashi 2024 Kab Hai: जानिए कब है 'षटतिला एकादशी' ! क्या है इस एकादशी का पौराणिक महत्व
षटतिला एकादशी 2024, फोटो साभार सोशल मीडिया

एकादशी व्रत का है बड़ा महत्व

एकादशी व्रत (Ekadashi Fast) करने से जातकों की समस्त मनोकामना पूर्ण होती है. घर में सुख-समृद्धि आती है. फरवरी माह की पहली एकादशी कब पड़ रही है, इस एकादशी को किस नाम से जाना जाता है इस एकादशी शुभ मुहूर्त क्या है, इसके साथ ही इस एकादशी का क्या पौराणिक महत्व है विस्तार से आपको नीचे बताएंगे.

माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi) कहते हैं. फरवरी महीने की पहली एकादशी 6 फरवरी 2024 को पड़ रही है. इस दिन जातकों को व्रत (Fast) करना चाहिए. विधि विधान से भगवान हरि की उपासना (Pray Lord Vishnu) करनी चाहिए. इसके साथ ही अन्न व तिल का दान का महत्व बताया गया है. 

इस एकादशी के पीछे एक कथा है प्रचलित

षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi) को लेकर एक कथा (Story) प्रचलित है. एक बार एक ब्राह्मणी ने एक माह तक उपवास रखा. कठोर उपवास से वह काफी दुबली पतली हो गयी. पूजन में तो कोई कमी नहीं रही लेकिन कभी उसने अन्न दान नहीं किया. उसने व्रत से शरीर तो पवित्र कर लिया लेकिन अन्न दान न करने की वजह से उसे तृप्ति नहीं मिल सकती थी. तब एक बार भगवान हरि ने उसकी परीक्षा ली और भिक्षु के भेष में उसके दरवाजे भिक्षा मांगने पहुंच गए. ब्राह्मणी कुटिया से बाहर आई और उसने एक मिट्टी का पात्र उन्हें दे दिया. भगवान हरि उसे अपने साथ ले गए.

फिर जब ब्राह्मणी शरीर त्याग कर स्वर्गलोक पहुंची, अच्छे व्रत और पूजन से उसे एक घर और आम का वृक्ष मिला. जब घर देखा तो उसे अन्य वस्तुओं से खाली पाया. ब्राह्मणी घबराकर भगवान विष्णु के पास पहुंची और अपने घर पर अन्य वस्तुओं के खाली होने का कारण पूछा उन्होंने कहा कि इसका जवाब तुम्हें देव कन्याएं आकर देंगी. तब देव कन्याओं ने ब्राह्मणी को षटतिला एकादशी के महत्व को बताया. कथा को बताने के बाद ब्राह्मणी ने विधि विधान से उपवास और व्रत किया और अन्न दान भी किया और उसका घर धन-धान्य से भर गया तबस यह षटतिला एकादशी का व्रत किया जाने लगा. इस व्रत में अन्न और तिल का दान जरूर करना चाहिए जिस घर में बरकत बनी रहती है.

Read More: Bhaye Pragat Kripala Din Dayala Likhit Me: रामनवमी में पढ़ें श्री राम जन्म की स्तुति 'भए प्रगट कृपाला दीनदयाला' लिखित में

षटतिला एकादशी की तारीख, मुहूर्त व पूजन विधि

पंचांग के अनुसार षटतिला एकादशी 6 फरवरी 2024 को मनाई जाएगी. 5 फरवरी को शाम  5 बजकर 24 मिनट पर एकादशी लग जायेगी, यह 6 फरवरी शाम 4 बजकर 7 मिनट पर समाप्त होगी. व्रत पारण का समय 7 फरवरी को सुबह 6 बजकर 9 मिनट से 9 बजकर 1 मिनट तक रहेगा. 

Read More: Rambhadracharya Biography In Hindi: बचपन से नेत्रहीन होने के बावजूद 22 भाषाओं का ज्ञान व 80 ग्रंथों की रचना करने वाले जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य कौन हैं? प्रधानमंत्री से लेकर बागेश्वर सरकार मानते हैं गुरु

पूजन विधि के लिए सुबह जल्दी स्नान कर मन्दिर साफ-सफाई कर लें, भगवान हरि की आराधना करते हुए पंचामृत व गंगा जल से अभिषेक करें. पीला चंदन व पुष्प अर्पित करें. व्रत रख रहे हो तो व्रत लेने का संकल्प ले. षटतिला एकादशी की व्रत कथा का पाठ करें. ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें, फिर श्री हरि और माता लक्ष्मी की आरती करें और फिर तुलसी दल सहित भोग लगाएं, अंत में क्षमा प्रार्थना करें.

Read More: Katni Mohas Hanuman Mandir: मध्यप्रदेश के कटनी में है एक ऐसा चमत्कारिक हनुमान मन्दिर ! जहां 'राम' नाम जप व बूटी ग्रहण करने से जुड़ जाती है टूटी हड्डियां

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर से कानपुर जा रहा था परिवार ! सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल Fatehpur News: फतेहपुर से कानपुर जा रहा था परिवार ! सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) से एक परिवार कानपुर (Kanpur) जा रहा था ट्रक की टक्कर से भीषण...
Kanpur Crime In Hindi: जन्मदिन पर ऑनलाइन केक किया ऑर्डर ! युवती के ओटीपी देते ही खाली हुआ बैंक अकाउंट
Sambhal Crime In Hindi: कलयुगी कंस मामा ने 6 साल के मासूम भांजे की ब्लेड से काट दी गर्दन ! हुई मौत परिजनों में कोहराम
Banda News In Hindi: बेटे की बारात लेकर जिस गाड़ी से गया पिता ! विदाई के दौरान वही कार बनी पिता के लिए काल, दर्दनाक मौत
Bijnor News Today: घर से बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत ! परिजनों में मचा कोहराम, हाथों में मेहंदी सजाए दुल्हन करती रह गयी इंतज़ार
Bhagwan Ki Murti Uphar Me deni Chahiye: भगवान की मूर्ति गिफ्ट में देनी चाहिए या नहीं ! प्रेमानन्द महाराज ने क्या बताया
Amrit Bal Yojana LIC Benefits: एलआईसी की अमृत बाल योजना से कितना मिलेगा लाभ ! बच्चों की पढ़ाई और शादी का बेहतरीन प्लान

Follow Us