Hartalika Teej Fast 2023: हरतालिका तीज व्रत रखने वाली महिलाओं को कंट्रोल नहीं होती है भूख-प्यास, अपनाएं ये खास टिप्स

Hartalika Teej 2023 Kab Hai: हरतालिका तीज का व्रत आने वाला है. ऐसे में यह व्रत निर्जल ही रखा जाता है. पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं यह व्रत रखती हैं. जिन महिलाओं को व्रत की आदत नहीं होती है उन्हें भूख लग सकती है. आपको व्रत के दौरान भूख न लगे और आप स्वस्थ भी रहें, इसलिए व्रत शुरू करने से पहले इस तरह के टिप्स आपको फायदा पहुंचा सकते हैं.

Hartalika Teej Fast 2023: हरतालिका तीज व्रत रखने वाली महिलाओं को कंट्रोल नहीं होती है भूख-प्यास, अपनाएं ये खास टिप्स
हरतालिका तीज व्रत पर अपनाए टिप्स, फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • हरतालिका तीज व्रत में सुहागिन महिलाएं रहती है निर्जला व्रत
  • पति की लंबी आयु के लिए रखती है महिलाएं यह कठिन व्रत
  • व्रत के दौरान भूख कंट्रोल न हो रही हो तो इन बातों को जानकर करें पूर्ण व्रत

Hartalika Teej Vrat Thirsty Hungry Tips 2023: हरतालिका तीज का व्रत हिन्दू धर्म में बड़ा ही कठिन माना जाता है. सबसे जरूरी यह है कि व्रत के दौरान कहीं आपको भूख तो नहीं लगती है, अगर भूख कंट्रोल न हो रही हो तो व्रत करने वाली महिलाएं जान लें इन टिप्स को, जिससे व्रती महिलाओं की भूख कंट्रोल में रहेगी. जो उनके व्रत को सफल बनाने में काफी कारगर साबित हो सकता है तो चलिए आपको बताते वे कौन से टिप्स हैं..

18 सितंबर को हरतालिका तीज व्रत, रखें बातों का ध्यान

हरतालिका तीज का व्रत उदया तिथि मान्य होने के कारण 18 सितंबर को रखा जाएगा. यह व्रत महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. व्रती महिलाएं इस व्रत को निर्जला रखती हैं. पति की लंबी आयु के लिए यह निर्जला व्रत रखा जाता है. सोलह श्रृंगार कर महिलाएं व्रत करती हैं. यदि ऐसी महिलाएं जिन्होंने व्रत को हाल ही में रखना शुरू किया है, और वे भूख कंट्रोल नहीं कर सकती तो उन्हें व्रत के एक दिन सबसे पहले तो मसालेदार खाना खाने से बचना चाहिए, दूसरा सूर्योदय से पहले सरगी खाकर अपना व्रत शुरू कर सकती हैं. 

सूर्योदय से पहले इन आहार को करें सरगी में करें शामिल

Read More: Premanand Maharaj Motivational Quotes: दरवाजे पर आए भिखारी यदि पैसे की मांग करे तो क्या करें ! प्रेमानन्द महाराज ने दिया जवाब

करवाचौथ हो या तीज या फिर हरतालिका तीज उपवास के दौरान महिलाओं को दिनभर पूजन और घरेलू काम बहुत ज्यादा रहते ही हैं, जिससे एक तो पहले से निर्जला व्रत और थकान आना स्वाभाविक है. इससे बचने के लिए आप व्रत शुरू करने से पहले यानी सूर्योदय से पहले ये आहार लें सकते हैं. जिससे दिनभर आपके शरीर मे ऊर्जा और काम करने की क्षमता बनी रहेगी. जो उपवास के दौरान लगने वाली भूख और प्यास से आपको बचा सकते हैं.

Read More: Varuthini Ekadashi 2024: आज है वरुथिनी एकादशी ! भगवान के वराह स्वरूप के पूजन का है बड़ा महत्व

नारियल पानी का सेवन जिससे दिनभर नहीं लगेगी प्यास

Read More: Narsimha Jayanti 2024: कब है नरसिंह जयंती ! भक्त प्रह्लाद की रक्षा और राक्षस हिरण्यकश्यप के अत्याचारों का अंत करने के लिए भगवान ने धारण किया नरसिंह अवतार

सूर्योदय से पहले नारियल का पानी पीकर आप यह व्रत शुरू कर सकते हैं, नारियल पानी इतना एनरजेटिक है कि शरीर दिनभर ऊर्जावान बना रह सकता है. नारियल पानी एंटीऑक्सीडेंट और कई मिनरल्स जैसे पोटेशियम, केल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर है. इसमें इलेक्ट्रोलाइटस होने की वजह से यह आपकी पानी की कमी को पूरा करता है. और दिनभर प्यास भी नहीं लगेगी.

 

 

 

सरगी में ड्राईफ्रूट्स और फलों को कर सकते हैं शामिल

सूर्योदय से पहले व्रती महिलाएं इसतरह के ड्राई फ्रूट्स ले सकती हैं. जो दिनभर आपको भूख से बचाएंगे एनर्जी से भरपूर रखेंगे. काजू, पिस्ता, बादाम, मखाने ले सकते हैं इनमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं. इसके साथ ही फ्रेश फ्रूट्स और जूस का सेवन कर सकते हैं. जो पानी की कमी शरीर में नहीं होने देता है. किवी, अनार, संतरों जैसे फलों के सेवन से आपको ताकत भी मिलेगी इसके अलावा खीरा स्ट्रॉबेरी, अनानास, आंवला, सेब भी खा सकते हैं. 

व्रत के दौरान मौन रहें कम बोलें

निर्जला व्रत है तो प्यास भी लग सकती है. इसलिए शरीर की कुछ क्रियाओं को समझें जैसे व्रत के दिन ज्यादा बोलने से बचने का प्रयास करें. क्योंकि बोलने से मुंह सूखेगा और प्यास लगती है. इसलिए कोशिश करें कि कम बोलें. मन में शंकर भगवान और पार्वती जी का ध्यान करते रहें. इससे आपको ऊर्जा मिलेगी.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us