Dhanteras shopping 2021:धनतेरस पर भूल कर भी न खरीदें ये वस्तुएं नहीं तो हो सकता है नुकसान

धनतेरस पर नई नई वस्तुओं का खरीदना शुभ होता है.जिसके चलते लोग जमकर इस मौक़े पर खरीददारी भी करते हैं.लेकिन अनजाने में हम इस मौक़े पर कुछ ऐसी वस्तुएं भी खरीद लाते हैं.जो लाभ की जगह उल्टा हानि पहुँचा सकती हैं.आइए जानते हैं धनतेरस पर कौन सी वस्तुएं नहीं खरीदनी चाहिए. Dhanteras 2021 Par kya kharide kya n kharide
Dhanteras 2021 Shopping:धनतेरस का पर्व नजदीक है. दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. पाँच दिन तक चलने वाले दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस के दिन से ही होती है. धनतेरस पर नई नई वस्तुओं का खरीदना शुभ माना जाता है. जिसके चलते लोग दिल खोलकर खरीददारी भी करते हैं.लेकिन जाने अनजाने में हम इस मौके पर कुछ ऐसी वस्तएं भी खरीद लाते हैं जो ज्योतिष औऱ अध्यात्म के अनुसार शुभ नहीं होता. Dhanteras par kya kharide

एल्युमिनियम औऱ स्टील के बर्तन- धनतेरस के दिन स्टील औऱ एल्युमिनियम के बर्तनों का बाज़ार भी गुलजार रहता है. लेकिन ज्योतिष के जानकारों का ऐसा मानना है कि एल्युमिनियम औऱ स्टील के बर्तनों को भी खरीदने से बचना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार स्टील औऱ एल्युमिनियम के बर्तनों से लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं. यदि ऐसे बर्तन खरीदना ही चाहते हैं तो धनतेरस के एक दिन पहले या बाद में खरीद सकते हैं. Dhanteras par kya n kharide
इसके अलावा प्लास्टिक का सामान, काँच का सामान औऱ चीनीमिट्टी से बना सामान भी खरीदने से बचना चाहिए.ज्योतिष के अनुसार ऐसी वस्तएं खरीदने से घर में लक्ष्मी का स्थाई निवास नहीं रहता है. Dhanteras 2021 par kya kharide