Hartalika Teej 2022 Kab Hai: हरतालिका तीज कब है पूजा की सही तारीख़ और शुभ मुहूर्त जान लें
हरतालिक तीज (Hartalika Teej 2022) भद्र पद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. सुहागिनों के लिए बहुत यह त्योहार बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस बाद हरतालिका तीज की सही डेट को लेकर लोग फिर कंफ्यूज हो रहें हैं तो यहां जानें किस दिन मनाई जाएगी हरतालिका तीज. (Hartalika Teej 2022 Kab Hai Vrat Katha Shubh Muhurt Date Time Puja Vidhi In Hindi)
Hartalika Teej 2022 Kab Hai Date Time Puja Vidhi: भाद्र पद मास (भादों) के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत किया जाता है. सुहानिग महिलाओं के लिए यह व्रत अति महत्वपूर्ण होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की रक्षा और कष्ट निवारण के लिए ये व्रत करती हैं वहीं कुंवारी कन्याएं अपने लिए सुयोग्य वर की कामना के लिए भगवान शंकर प्रार्थना करते हुए पूजा और उपवास करतीं हैं. इस बार फिर से लोग हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2022 Kab Hai) की डेट को लेकर फिर से कन्फ्यूज हो रहे हैं तो जान ले सही तारीख़ और पूजा का शुभ मुहूर्त.
हरतालिका तीज 2022 कब है शुभ मुहूर्त (Hartalika Teej 2022 Kab Hai )
भाद्र पद मास की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि का आरंभ 29 अगस्त 2022 दिन सोमवार को शाम 3 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा और तृतीया तिथि की समाप्ति 30 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को शाम 3 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. लेकिन मंगलवार को उदयातिथि के अनुसार तीज का व्रत करना सर्वोत्तम माना गया है इसलिए मगंलवार के दिन ही व्रत पूजा किया जाएगा. (Haritalika teej vrat kab hai) उदयातिथी के अनुसार हरतालिका तीज का त्योहार 30 अगस्त 2022 दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. (तीज कब है)
हरतालिका तीज पूजन शुभ मुहूर्त...
हरतलिका तीज का सुबह का शुभ मुहूर्त- 30 अगस्त 2022, सुबह 6 बजकर 5 मिनट से 8 बजकर 38 मिनट तक रहेगा वहीं प्रदोष काल मुहूर्त शाम 6 बजकर 33 मिनट से रात 8 बजकर 51 मिनट तक रहेगा