UP Chunav 2022:भाजपा को एक औऱ तगड़ा झटका सपा में शामिल हुए ये विधायक
On
अधिसूचना जारी होते ही दल बदलने का खेल जारी हो गया है, भाजपा को झटका लगा है, बदायूं के बिल्सी विधानसभा से विधायक राधाकृष्ण शर्मा सोमवार को सपा के पाले में चले गए. UP Chunav 2022 BJP MLA Radhakrishna Sharma Join Samajwadi Party
UP Chunav 2022:प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड में मचे हुए सियासी घमासान के बीच राजनीतिक दलों में तपिश बढ़ी हुई है.अधिसूचना जारी होने होने के बाद सियासी गर्माहट औऱ भी बढ़ गई है.सियासी मानसून देख दल बदलने वाले नेताओं की बाढ़ आ गई है.एक के बाद एक कई नेता पाला बदल नए ठिकानों में पहुँच गए हैं तो वहीं कुछ ठिकानों की तलाश में जुटे हुए हैं. BJP MLA Radhakrishna Sharma Join Samajwadi Party

ये नेता भी हुए हैं सपा में शामिल.. (नीली लाइन को टच कर जानें)
साथ ही प्रयागराज के भी एक बड़े भाजपा नेता ने सोमवार को समाजवादी पार्टी का दामन थामा, प्रयागराज से भाजपा नेता शशांक त्रिपाठी ने सोमवार को अखिलेश यादव से मिले और फ़िर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
Tags:
Latest News
27 Jan 2026 08:33:18
आज 27 जनवरी 2026 का दिन कई राशियों के लिए नई उम्मीदें और सकारात्मक बदलाव लेकर आया है. बजरंगबली की...
