राजनीति:जल्द आ सकता है जनसंख्या नियंत्रण क़ानून-साध्वी निरंजन ज्योति..!
केंद्र सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बड़ी बात कही है।उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार नागरिकता क़ानून लागू करने के बाद अब जनसंख्या नियंत्रण कानून ला सकती है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
मथुरा:केंद्र सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहतीं हैं।भाजपा की बड़ी नेताओं में शुमार साध्वी ने एक बार फिर अपने बयान से पूरे देश में हलचल मचा दी है।
ये भी पढ़े-वायरल पोस्ट:NDTV के दफ़्तर में आतंकी ओसामा बिन लादेन की मूर्ति..रवीश कुमार ने दी सफ़ाई..!
साध्वी का बयान ऐसे वक्त पर आया है।जब देश में सीएए क़ानून को लेकर घमासान मचा हुआ है।
क्या कहा है केंद्रीय मंत्री ने..
दरअसल रविवार को फतेहपुर ज़िले से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (sadhvi niranjan jyoti) यूपी के वृंदावन के चैतन्य विहार में स्थित स्वामी वामदेव ज्योतिर्मठ में उनके निर्वाण महोत्सव के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सत्संग में पहुंचीं थीं।इस मौके पर उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज सहित और कई अन्य संत भी मौजूद थे।
ये भी पढ़े-UP:किसानों पर लाठियां बरसा जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से रौंद डाली गई खड़ी फ़सल..!
इसी कार्यक्रम के दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून के बाद अब जनसंख्या नियंत्रण कानून ला सकती है।उन्होंने कहा कि वह इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर चुकी हैं और जब उनसे अकेले में यह चर्चा हुई थी तब वह मुस्कुरा कर रह गए थे।निरंजन ज्योति ने कहा, इससे लगता है कि यह विषय उनके विचार में है और वह स्वयं इस कानून की जरूरत और उपयोगिता पर विमर्श कर चुके हैं। (niranjan jyoti)
ये भी पढ़े-UP:बोलेरो में भारी मात्रा में मौजूद था विस्फोटक..एक गिरफ्तार..पुलिस जांच में जुटी..!
केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा, "अब सबको विश्वास हो गया है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हट सकता है और राम मंदिर का फैसला भी आ सकता है तो देश के लिए जो भी कानून जरूरी हुआ प्रधानमंत्री मोदी उसे अवश्य लाएंगे।