यूपी पंचायत चुनाव 2020:मतदाता पुनरीक्षण का आदेश हुआ वापस..चुनावों का टलना तय.!
यूपी में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव कोरोना के चलते तय समय पर नहीं हो पाएंगे.लगभग इसकी पुष्टि हो चुकी है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:एक सितंबर से यूपी में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर मतदाता पुनरीक्षण का काम शुरू होना था।लेक़िन अब इस आदेश को फ़िलहाल रद्द कर दिया गया है।जिसके चलते अब यह निश्चित हो गया है कि यूपी पंचायत चुनाव 2020 समय पर नहीं हो पाएंगे।
ये भी पढें-22 August 2020 rashifal:कर्क, मिथुन सहित जानें सभी राशियों का दैनिक राशिफ़ल..!
कोरोना वायरस के चलते पंचायत चुनावों के टलने की आशंका पहले से जताई जा रही थी।लेकिन आयोग चुनाव समय पर कराने का मन बना चुका था लेक़िन सरकार इसके पक्ष में नहीं थी।क्योंकि जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ा हुआ है उस समय सरकार पंचायत चुनाव करा कर अतिरिक्त जोख़िम उठाने के मूड में नहीं है।up panchayat election 2020
गौरतलब है कि आयोग ने 19 अगस्त को सभी जिलाधिकारियों (जिला निर्वाचन अधिकारी) को आदेश जारी कर पहली सितंबर से मतदाता सूची का वृहद पुनरीक्षण करने संबंधी अपने विचार बताते हुए तैयारियां करने के लिए कहा था। up panchayat chunav 2020
राज्य निर्वाचन आयोग के इस आदेश से लगने लगा था कि समय से ही पंचायत चुनाव हो जाएंगे, लेकिन कुछ घंटों के अंतर पर ही आयोग की ओर से अपर निर्वाचन आयुक्त वेदप्रकाश वर्मा ने पहले जारी आदेश को शून्य यानी रद करते हुए एक और आदेश जारी कर बताया कि वह तो त्रुटिवश जारी हो गया था। आयोग के इस चौंकाने वाले रुख को देखते हुए जानकारों का मानना है कि पहली सितंबर से सूची का काम न होने से 25 दिसंबर तक पंचायतों का गठन भी संभव नहीं होगा।