राजनीति:नतीजों से पहले ही एक्शन में योगी कई बागियों पर गिरी गाज..मंत्री भी हुए बर्खास्त.!

लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान की प्रक्रिया समाप्त होते ही सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बागियों पर गाज गिरा दी है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर...
लखनऊ: योगी कैबिनेट में मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर योगी आदित्यनाथ ने गाज गिरा दी है।उनके साथ साथ राजभर की पार्टी के कई नेता जो विभिन्न निगमों और बोर्डो के अध्यक्ष व सदस्य थे उनकी भी अब छुट्टी कर दी गई है।
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले और एग्जिट पोल के बाद देश की राजनीति में हलचल मचना शुरू हो गई है।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल राम नाईक से उनके मंत्रिमंडल में शामिल ओमप्रकाश राजभर को बर्खास्त करने की सिफारिश कर दी है।हालांकि इस फैसले का खुद ओमप्रकाश राजभर ने स्वागत किया है।

इन पर गिरी योगी की गाज...
राष्ट्रीय एकीकरण परिषद से सुनील अर्कवंशी को हटाया गया और राधिका पटेल को हटाया गया। उत्तर प्रदेश पशुधन विकास परिषद के सदस्य पद से सुदामा राजभर को हटाया गया। उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग से गंगाराम राजभर और वीरेंद्र राजभर को भी हटाया गया।
आपको बता दे कि ओमप्रकाश राजभर पिछले काफ़ी समय से योगी सरकार में रहते हुए भी उनसे नाराज़ चल रहे थे और कई मौकों पर उन्होंने खुले तौर पर भारतीय जनता पार्टी व योगी आदित्यनाथ के ऊपर कई तरह के गम्भीर आरोप लगाए थे।