फतेहपुर:साध्वी ने किया नामांकन..गुरुवार को जेपी नड्डा जनसभा को करेंगें सम्बोधित।
नामांकन के पहले दिन भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति ने बिना किसी ताम झाम के कलक्ट्रेट पहुंच अपना पर्चा भरा..नामांकन पत्र भरने के बाद क्या कुछ कहा साध्वी ने पढ़े युगान्तर प्रवाह की यह रिपोर्ट।
फ़तेहपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सियासी रण मैदान सज चुके हैं।अपनी अपनी सेनाओं के सेनापति अपने पूरे योद्धाओं के साथ मैदान में भी उतर चुके हैं।इस सियासी समर की पहली लड़ाई कल 11 अप्रैल को देश की कुल 91 सीटों पर लड़ी भी जाएगी मतलब कल पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे।इसके साथ ही अलग अलग चरणों के लिए देश भर में नामांकन की प्रक्रिया भी होगी।पाँचवे चरण में होने वाले चुनावों के लिए 10 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
फतेहपुर लोकसभा सीट से पाँचवे चरण के नामांकन के पहले दिन भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान में लोकसभा सांसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अपना पर्चा भरा।आपको बतादें कि ज्योति ने यह नामांकन शुभ मुहूर्त के हिसाब से किया है उनके आज हुए नामांकन के दौरान किसी तरह का ताम झाम नहीं दिखा।वह क़रीब 2:15 बजे कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची और 2:45 पर उन्होंने अपना पर्चा भरा इस दैरान उनके प्रस्तावक रहे भाजपा नेता राधेश्याम गुप्ता उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: लालू को सुप्रीम कोर्ट से झटका नहीं मिली ज़मानत.!
गौरतलब कि साध्वी गुरुवार को अपना नामांकन तीन सेट में करेंगी इस दौरान उनके प्रस्तावक रहेंगे यूपी के कृषि राज्य मंत्री धुन्नी सिंह, कारागार राज्य मंत्री जयकुमार जैकी खागा विधायक कृष्णा पासवान। कल के कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा फ़तेहपुर की नहर कालोनी में एक जनसभा को संबोधित करने आ रहें हैं।
फतेहपुर का विकास करना मेरे ही भाग्य में था-साध्वी
नामांकन करने के बाद मीडिया से रूबरू हुईं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फतेहपुर बहुत ही पिछड़ा हुआ जिला है जिले का जो विकास बहुत पहले हो जाना चाहिए था वो मेरे आने के बाद हुआ है। उन्होंने कहा कि फतेहपुर में मेडिकल कॉलेज,गैस पाइप लाइन,पासपोर्ट ऑफिस इन सारी बड़ी योजनाओं को जनता के लिए लेकर आई हूं और आगे भी फतेहपुर की जनता के विकास के लिए प्रयास करती रहूँगी।