Pm Statement Reactions : नरेंद्र मोदी के बयान पर INDIA का पलटवार, खड़गे बोले-झंडा जरूर फहराएंगे लेकिन घर से
देश स्वतंत्रता दिवस के रंग में रंगा हुआ है,आज दिल्ली के लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दसवीं दफा ध्वजारोहण किया.इस बीच देश को 90 मिनट का सम्बोधन भी दिया.जिसमें उन्होंने भाषण के अंत में दावा कर दिया कि 2024 के 15 अगस्त में भी इसी जगह पर देश की उपलब्धियां गिनाएंगे,और ध्वज फहराएंगे.उनके इस बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है.विपक्ष गठबन्धन ने उनके इस बयान पर पलटवार किया है.
हाईलाइट्स
- पीएम मोदी के लाल किले में 2024 में तिरंगा फहराने वाले बयान पर मचा सियासी घमासान
- विपक्ष गठबन्धन का पलटवार,कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा झंडा फहराएंगे पर घर पर
- आरजेडी सुप्रीमो और सपा अध्यक्ष आखिलेश यादव ने भी साधा निशाना
created political ruckus opposition retaliated : देश 77 वां स्वतन्त्रता दिवस मना रहा है.आज प्रधानमंत्री ने लाल किले से राष्ट्रीय ध्वज फहराया.इस दौरान उन्होंने राष्ट्र को 90 मिनट तक सम्बोधित किया. सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी बताया.और अंत में उन्होंने दावा किया कि 2024 में लाल किले से फिर से तिरंगा फहराएंगे,और उपलब्धियों को गिनाएंगे,जिसपर सियासी गर्मियां तेज होने लगी हैं.और विपक्ष india के नेताओ का बयान आना शुरू हो गया है..
पीएम मोदी के लाल किले पर दिए गए भाषण पर मचा सियासी घमासान
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दसवीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया. जिसके बाद राष्ट्र के नाम 90 मिनट का संबोधन भी दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियां भी बताई.वहीं बातों-बातों में कई बार विपक्ष पर निशाना भी साधा. भाषण के अंत में उन्होंने दावा किया कि 2024 में इसी लाल किले से झंडा कराएंगे और उपलब्धियां गिनाएंगे.जिस पर सियासी घमासान शुरू हो गया है.
झंडा जरूर फहराएंगे लेकिन घर पर
विपक्ष के गठबंधन INDIA ने मोदी जी के इस बयान पर पलटवार किया है.कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने कहा की 'मोदी जी झंडा जरूर फहराएंगे लेकिन अपने घर पर' कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हर इंसान कहता है कि मैं ही जीतूंगा.लेकिन लोकतंत्र में तो जनता निर्णय करती है. खड़गे ने कहा कि पीएम का अहंकार झलक रहा है.राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि यह उनका आखिरी बार है.अगली बार हम आ रहे हैं.
परिवारवाद वाले बयान पर बोले सपा अध्यक्ष
उधर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पलटवार करते हुए कहा कि लाल किले पर भले ही कुछ कहा जाए,लेकिन सच्चाई यही है कि हालात और स्थिति अच्छी नहीं है.परिवारवाद वाले बयान पर कहा कि पीएम को पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को देखना चाहिए.वे पहले से परिवारवाद के उदाहरण बने हैं, हम सभी तो बाद में है,बीजेपी ने तो पहले ही परिवारवाद को अपना कर रखा है.