Congress Black Paper Released: मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने जारी किया ब्लैक पेपर ! लगाए ये बड़े आरोप, फिर प्रधानमंत्री ने दिया ऐसे जवाब

केंद्र की मोदी सरकार के 10 साल के खिलाफ कांग्रेस ने ब्लैक पेपर जारी (Congress Issued Black Paper) किया है. इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने की. हाथों में ब्लैक पेपर लेकर मोदी सरकार के 10 सालों के कार्यों का विरोध जताया. ब्लैक पेपर में महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक न्याय, किसान व कई अन्य विषयों पर सरकार की विफलताओ का जिक्र किया गया है. वहीं कांग्रेस के इस ब्लैक पेपर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने काला टीका (Black Tilak) बताया.
सरकार के 10 सालों को बताया अन्याय काल
कांग्रेस (Congress) ने मोदी सरकार के 10 सालों को 'अन्याय काल' बताया. कांग्रेस ने ब्लैक पेपर जारी (Issued Black Paper) कर सरकार की विफलताओं का (Failure Government) जिक्र किया. इस पूरे विरोध की अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करते हुए दिखाई दिए. जानिए ब्लैक पेपर (Black Paper) के जरिये कांग्रेस ने क्या-क्या सरकार पर आरोप लगाए हैं.
सरकार ने अपनी विफलताओं को छिपाया

खड़गे ने देश के लोकतंत्र को बताया ख़तरे में
कांग्रेस ने इस पेपर को 10 सालों में युवाओं, महिलाओं, किसानों व श्रमिको पर हुए अन्याय से जुड़ा बताया. मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने पेपर जारी करते हुए कहा कि बेरोजगारी मुद्दे पर यह लोग बात ही नहीं करते हैं. यह लोग नहीं बताएंगे कि कितनों को सरकारी नौकरी दी गयी. देश में लोकतंत्र खतरे में हैं. जिस तरह से इनकी कार्य प्रणाली है उससे यह लोग लोकतंत्र खत्म करने की फिराक में हैं. यह लोगों को डराकर उन्हें अपने पाले में घसीट रहे हैं. कांग्रेसियों को भी डराने का प्रयास किया जा रहा लेकिन हम डरने वालो में से नहीं है. महंगाई तो आज तक कम नहीं कर पाए. पिछले वायदों का क्या हुआ जिन्हें पूरा तो किया नहीं और नई-नई गारंटियों की बात कर रहे हैं.
