Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Congress Black Paper Released: मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने जारी किया ब्लैक पेपर ! लगाए ये बड़े आरोप, फिर प्रधानमंत्री ने दिया ऐसे जवाब

Congress Black Paper Released: मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने जारी किया ब्लैक पेपर ! लगाए ये बड़े आरोप, फिर प्रधानमंत्री ने दिया ऐसे जवाब
कांग्रेस ने जारी किया ब्लैक पेपर, Image Credit Original Source

केंद्र की मोदी सरकार के 10 साल के खिलाफ कांग्रेस ने ब्लैक पेपर जारी (Congress Issued Black Paper) किया है. इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने की. हाथों में ब्लैक पेपर लेकर मोदी सरकार के 10 सालों के कार्यों का विरोध जताया. ब्लैक पेपर में महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक न्याय, किसान व कई अन्य विषयों पर सरकार की विफलताओ का जिक्र किया गया है. वहीं कांग्रेस के इस ब्लैक पेपर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने काला टीका (Black Tilak) बताया.

सरकार के 10 सालों को बताया अन्याय काल

कांग्रेस (Congress) ने मोदी सरकार के 10 सालों को 'अन्याय काल' बताया. कांग्रेस ने ब्लैक पेपर जारी (Issued Black Paper) कर सरकार की विफलताओं का (Failure Government) जिक्र किया. इस पूरे विरोध की अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करते हुए दिखाई दिए. जानिए ब्लैक पेपर (Black Paper) के जरिये कांग्रेस ने क्या-क्या सरकार पर आरोप लगाए हैं.

सरकार ने अपनी विफलताओं को छिपाया

संसद का बजट सत्र एक दिन और बढ़ाया गया है. पहले 9 फरवरी तक होना था अब 10 फरवरी कर दिया गया है. इसी दरमियां माना जा रहा कि संसद में बीजेपी श्वेत पत्र जारी कर सकती है. उससे पहले ही कांग्रेस ने मोदी सरकार के 10 सालों के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी कर (Congress Released Black Paper Against Govt) दिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने ब्लैक पेपर जारी करते हुए मोदी सरकार के 10 सालों को अन्याय काल नाम दिया. इसके साथ ही सरकार द्वारा अपनी विफलताओं को छिपाने का आरोप भी लगाया.

खड़गे ने देश के लोकतंत्र को बताया ख़तरे में

कांग्रेस ने इस पेपर को 10 सालों में युवाओं, महिलाओं, किसानों व श्रमिको पर हुए अन्याय से जुड़ा बताया. मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने पेपर जारी करते हुए कहा कि बेरोजगारी मुद्दे पर यह लोग बात ही नहीं करते हैं. यह लोग नहीं बताएंगे कि कितनों को सरकारी नौकरी दी गयी. देश में लोकतंत्र खतरे में हैं. जिस तरह से इनकी कार्य प्रणाली है उससे यह लोग लोकतंत्र खत्म करने की फिराक में हैं. यह लोगों को डराकर उन्हें अपने पाले में घसीट रहे हैं. कांग्रेसियों को भी डराने का प्रयास किया जा रहा लेकिन हम डरने वालो में से नहीं है. महंगाई तो आज तक कम नहीं कर पाए. पिछले वायदों का क्या हुआ जिन्हें पूरा तो किया नहीं और नई-नई गारंटियों की बात कर रहे हैं. 

pm_narendra_modi_gave_such_reply
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Image Credit Original Source
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कसा तंज, खड़गे जी काला टीका लगाकर आये हैं

कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जमकर सदन में तंज कसा उन्होंने कहा, काले टीके से प्रगति को नजर नहीं लगती है. आज काला टीका लगाने का प्रयास हुआ काले कपड़ों में सदन को फैशन शो देखने का भी मौका मिला था. पिछले 10 सालों में जो काम हुए हैं, उसको नजर न लग जाए, इसलिए खड़गे जी काला टीका लगाकर आए हैं. हमारे कामों को नजर न लगे, इसलिए आप जैसे वरिष्ठ सांसद काला टीका लगाकर आए तो ये अच्छी बात है.

Read More: अब खत्म हुई महंगी GST की झंझट: केवल दो स्लैब में सिमटी पूरी Tax व्यवस्था, जानिए 22 सितंबर से क्या सस्ता होगा और महंगा

Latest News

UP News: क्या टल सकते हैं उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव? वज़ह कुछ ये बताई जा रही है, प्रशासनिक स्तर पर तेज हुई अटकलें UP News: क्या टल सकते हैं उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव? वज़ह कुछ ये बताई जा रही है, प्रशासनिक स्तर पर तेज हुई अटकलें
उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब टल सकते हैं. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान...
फतेहपुर में डीएपी खाद की किल्लत: समितियों में खाली गोदाम, प्राइवेट दुकानों पर 1800 में हो रही खुलेआम बिक्री
Fatehpur News: पत्नी और चार बेटियों की मौत का दोषी कोर्ट परिसर से हुआ फरार, फतेहपुर में मचा हड़कंप, कई टीमें तलाश में जुटीं
Fatehpur News: पत्नी और चार बेटियों की मौत के 5 साल बाद पिता को सजा, छोटे भाई की गवाही बनी सबूत, थर्रा उठा था जनपद
आज का राशिफल 8 नवंबर 2025: मेष से मीन तक खुलने वाले हैं किस्मत के दरवाजे, जानिए किसे मिलेगा धन, प्रेम और सफलता का वरदान
Gold-Silver Price Today: चार दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी में तेजी, जानें 7 नवंबर 2025 के ताज़ा भाव
Fatehpur News: फतेहपुर में झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत ! सपा नेता के अस्पताल पर फिर उठे सवाल

Follow Us