oak public school

Congress Black Paper Released: मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने जारी किया ब्लैक पेपर ! लगाए ये बड़े आरोप, फिर प्रधानमंत्री ने दिया ऐसे जवाब

केंद्र की मोदी सरकार के 10 साल के खिलाफ कांग्रेस ने ब्लैक पेपर जारी (Congress Issued Black Paper) किया है. इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने की. हाथों में ब्लैक पेपर लेकर मोदी सरकार के 10 सालों के कार्यों का विरोध जताया. ब्लैक पेपर में महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक न्याय, किसान व कई अन्य विषयों पर सरकार की विफलताओ का जिक्र किया गया है. वहीं कांग्रेस के इस ब्लैक पेपर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने काला टीका (Black Tilak) बताया.

Congress Black Paper Released: मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने जारी किया ब्लैक पेपर ! लगाए ये बड़े आरोप, फिर प्रधानमंत्री ने दिया ऐसे जवाब
कांग्रेस ने जारी किया ब्लैक पेपर, Image Credit Original Source

सरकार के 10 सालों को बताया अन्याय काल

कांग्रेस (Congress) ने मोदी सरकार के 10 सालों को 'अन्याय काल' बताया. कांग्रेस ने ब्लैक पेपर जारी (Issued Black Paper) कर सरकार की विफलताओं का (Failure Government) जिक्र किया. इस पूरे विरोध की अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करते हुए दिखाई दिए. जानिए ब्लैक पेपर (Black Paper) के जरिये कांग्रेस ने क्या-क्या सरकार पर आरोप लगाए हैं.

सरकार ने अपनी विफलताओं को छिपाया

संसद का बजट सत्र एक दिन और बढ़ाया गया है. पहले 9 फरवरी तक होना था अब 10 फरवरी कर दिया गया है. इसी दरमियां माना जा रहा कि संसद में बीजेपी श्वेत पत्र जारी कर सकती है. उससे पहले ही कांग्रेस ने मोदी सरकार के 10 सालों के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी कर (Congress Released Black Paper Against Govt) दिया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने ब्लैक पेपर जारी करते हुए मोदी सरकार के 10 सालों को अन्याय काल नाम दिया. इसके साथ ही सरकार द्वारा अपनी विफलताओं को छिपाने का आरोप भी लगाया.

खड़गे ने देश के लोकतंत्र को बताया ख़तरे में

कांग्रेस ने इस पेपर को 10 सालों में युवाओं, महिलाओं, किसानों व श्रमिको पर हुए अन्याय से जुड़ा बताया. मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने पेपर जारी करते हुए कहा कि बेरोजगारी मुद्दे पर यह लोग बात ही नहीं करते हैं. यह लोग नहीं बताएंगे कि कितनों को सरकारी नौकरी दी गयी. देश में लोकतंत्र खतरे में हैं. जिस तरह से इनकी कार्य प्रणाली है उससे यह लोग लोकतंत्र खत्म करने की फिराक में हैं. यह लोगों को डराकर उन्हें अपने पाले में घसीट रहे हैं. कांग्रेसियों को भी डराने का प्रयास किया जा रहा लेकिन हम डरने वालो में से नहीं है. महंगाई तो आज तक कम नहीं कर पाए. पिछले वायदों का क्या हुआ जिन्हें पूरा तो किया नहीं और नई-नई गारंटियों की बात कर रहे हैं. 

pm_narendra_modi_gave_such_reply
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Image Credit Original Source
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कसा तंज, खड़गे जी काला टीका लगाकर आये हैं

कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जमकर सदन में तंज कसा उन्होंने कहा, काले टीके से प्रगति को नजर नहीं लगती है. आज काला टीका लगाने का प्रयास हुआ काले कपड़ों में सदन को फैशन शो देखने का भी मौका मिला था. पिछले 10 सालों में जो काम हुए हैं, उसको नजर न लग जाए, इसलिए खड़गे जी काला टीका लगाकर आए हैं. हमारे कामों को नजर न लगे, इसलिए आप जैसे वरिष्ठ सांसद काला टीका लगाकर आए तो ये अच्छी बात है.

Read More: Baisakhi (Vaisakhi) 2024 Kab Hai: कब है बैसाखी का पर्व ! जानिए इसका महत्व, अन्य राज्यों में किस नाम से पुकारते हैं?

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Prayagraj Crime In Hindi: महिला को तीन दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगे एक करोड़ 48 लाख रुपये ! पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा Prayagraj Crime In Hindi: महिला को तीन दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर ठगे एक करोड़ 48 लाख रुपये ! पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
यूपी (Up) के प्रयागराज (Prayagraj) में एक महिला ने साइबर पुलिस (Cyber Police) से कोरियर कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ...
Ghaziabad Crime In Hindi: बेटी के 25 वर्षीय दोस्त को पिता ने गोलियों से किया छलनी ! मौके पर हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार
Bulandshahr News In Hindi: बहू का सास पर आया दिल ! सास से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार
Prachi Nigam Highschool Topper Trolling: यूपी बोर्ड हाईस्कूल टॉपर प्राची निगम आखिर क्यों हो रहीं ट्रोल
Fatehpur News: फतेहपुर से कानपुर जा रहा था परिवार ! सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल
Kanpur Crime In Hindi: जन्मदिन पर ऑनलाइन केक किया ऑर्डर ! युवती के ओटीपी देते ही खाली हुआ बैंक अकाउंट
Sambhal Crime In Hindi: कलयुगी कंस मामा ने 6 साल के मासूम भांजे की ब्लेड से काट दी गर्दन ! हुई मौत परिजनों में कोहराम

Follow Us