Icc world cup 2023 schedule : वर्ल्ड कप 2023 का ड्राफ्ट शेड्यूल जारी ! 15 अक्टूबर को भारत और पाक के बीच महामुकाबला अहमदाबाद में
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 12 Jun 2023 12:27 PM
- Updated 30 Sep 2023 09:43 AM
आईसीसी विश्व कप 2023 का शेड्यूल ड्राफ्ट का एलान कर दिया गया है. इस बार विश्व कप की मेजबानी भारत के पास है,यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाएगा. टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से होगा,और 15 अक्टूबर को महामुकाबला पकिस्तान से नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होना सुनिश्चित हुआ है.
हाइलाइट्स
वर्ल्ड कप 2023 ड्रॉफ्ट शेड्यूल जारी,टीम इंडिया का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को
15 अक्टूबर को पकिस्तान से होना है मुकाबला अहमदाबाद में
ओपनिंग मैच 2019 फाइनलिस्ट न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच
Icc World Cup 2023 schedule released : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का ड्राफ्ट शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी अबकी बार भारत कर रहा है. इससे पहले वर्ष 2011 विश्व कप की मेजबानी भारत ने की थी, जिसमें भारत ने 1983 के बाद वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. ड्राफ़्ट शिड्यूल के आधार पर 5 अक्टूबर को ओपनिंग मैच न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच होगा. जबकि भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है,15 अक्टूबर को अहमदाबाद में पाकिस्तान के साथ मुक़ाबला हो सकता है. बीसीसीआई ने आईसीसी को विश्वकप 2023 का ड्राफ्ट शिड्यूल भेज दिया है. हालांकि इस शिड्यूल को टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी देशों को फ़ीडबैक के रूप में भेजा जाएगा,और एक सप्ताह के भीतर फाइनल शिड्यूल का एलान हो जाएगा.
उद्घाटन मुकाबला 2019 फाइनलिस्ट के बीच
वर्ल्ड कप 2023 का बीसीसीआई ने अपना ड्राफ्ट शिड्यूल आइसीसी को भेज दिया है. ड्राफ्ट शिड्यूल के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 2019 के फाइनलिस्ट न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच 5 अक्टूबर को होगा. जबकि भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से होगा, और 15 अक्टूबर को महामुकाबला पाकिस्तान से अहमदाबाद में होगा. अहमदाबाद में करीब 1 लाख दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान मैच हो सकता है . ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार ड्राफ्ट वर्जन में भारत के 9 मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर होना सुनिश्चित हुआ है.
यहां होंगे टीम इंडिया के मुकाबले
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 अक्टूबर को चेन्नई में
- भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को दिल्ली में
- भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद
- भारत और बंगलादेश के बीच 19 अक्टूबर को पुणे
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को धर्मशाला
- भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को लखनऊ
- भारत vs क्वालीफायर 1 के बीच 2 नवंबर को मुम्बई
- भारत vs दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 नवम्बर कोलकाता
एक सप्ताह के भीतर फाइनल शिड्यूल की घोषणा
यह भारत के मैचों के ड्राफ्ट शिड्यूल है,हालांकि अभी तक बीसीसीआई के शेयर किए इस शिड्यूल में सेमीफाइनल की तारीखों व वेन्यू का जिक्र नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबलों के 15 और 16 नवंबर को हो सकते हैं. जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.इस ड्राफ्ट शिड्यूल को आईसीसी को भेज दिया गया है फिर टीमो से फीडबैक लिया जाएगा, एक सप्ताह बाद फ़ाइनल घोषणा कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- NY Cinema In Kanpur: फ़िल्म स्टार अजय देवगन की हुई 'हीर' जाने 57 साल पुराने उस सिनेमा घर की इनसाइड स्टोरी