×
विज्ञापन

फ़िल्म The Kashmir Files की हर तरफ़ क्यों हो रही है चर्चा PM Modi ने भी की तारीफ़

विज्ञापन

बॉलीवुड की न्यू रिलीज फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है.फ़िल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ़ की है. The Kashmir Files Latest Bollywood Movie News In Hindi

The Kashmir Files Film News In Hindi: बॉलीवुड की न्यू रिलीज़ फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स की हर तरफ़ चर्चा हो रही है.सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर फ़िल्म को लेकर बातें हो रहीं हैं.हिन्दू सगठनों की ओर से इस फ़िल्म को जबरदस्त सपोर्ट किया जा रहा है.अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फ़िल्म औऱ उसके निर्माता निर्देशकों औऱ एक्टरों की तारीफ़ की है.The Kashmir Files 

विज्ञापन
विज्ञापन

कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी है The Kashmir Files..

फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स कश्मीर में सन 1990 में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार की कहानी है.फ़िल्म की कहानी में कई ऐसे सीन हैं जिसको देखकर किसी का भी कलेजा कांप सकता है.आतंकियों द्वारा की गई ज्यादती को फ़िल्म में दिखाया गया है.

डयरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स के लिए काफी रिसर्च की है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने डॉक्यूमेंट्स और पीड़ितों से जानकारी लेकर कई सच्ची घटनाओं के स्क्रीन पर उतारा है.फिल्म में एक सीन है जिसमें आतंकी बिट्टा कराटे का इंटरव्यू दिखाया गया है.कश्मीर त्रासदी के वक्त वह कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के लिए काम करता था.इंटरव्यू में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे.

फ़िल्म बॉक्स ऑफिस में मचा रही है धमाल..

फ़िल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है.शुक्रवार 11 मार्च को अपनी ओपन‍िंग डे पर 3.55 करोड़ का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन के बाद फिल्म ने दूसरे दिन 100 प्रतिशत से भी ज्यादा मुनाफा किया है. विवेक अग्न‍िहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स के इस बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन को देखें तो कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म छोटा पैकेट बड़ा धमाका है. The Kashmir Files Total Collection 

द कश्मीर फाइल्स को भारत में 561 सिनेमाघरों, 113 ओवरसीज स्क्रीन्स में रिलीज किया गया था. दूसरे फिल्मों के मुकाबले इतने कम स्क्रीन्स मिलने के बावजूद द कश्मीर फाइल्स ने उम्दा प्रर्दशन किया है. फिल्म को लेकर क्रिट‍िक्स और दर्शकों के पॉज‍िट‍िव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, प्रकाश बेलावड़ी, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर अहम भूम‍िका में हैं.

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik Latest Photos:रुबीना दिलैक का अप्शरा वाला बोल्ड लुक देख फैन्स चकरा गए

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik पानी में उतर लगा रहीं आग लिखा.जितनी समंदर की गहराई उतनी मेरे..


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।