Vande Bharat New Train : देश को आज मिली आठवीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 15 Jan 2023 12:10 PM
- Updated 07 Dec 2023 04:55 AM
Vande bharat new train देश को आज आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है, दो राज्यों के बीच यह नई ट्रेन चलेगी, पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.
Vande Bharat New Train : अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक औऱ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देश को मिली है. 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर इस नई ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया.यह देश की आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.
जानकारी के अनुसार देश की आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टन के बीच चलेगी.जो करीब 700 किमी की दूरी 8 घंटे में तय करेगी. दोनों तरफ की यात्रा में यह राजमुंदरी, विजयवाड़ा और वारंगल में रुकेगी.बता दें कि यह दक्षिण भारत की दूसरी और देश की आठवीं वंदेभारत ट्रेन है.दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन मैसूरू से चेन्नई के बीच चल रही है.
इंडियन रेलवे के अनुसार इस नई ट्रेन का परिचालन 16 जनवरी से शुरू होगा, हालांकि बुकिंग शनिवार से ही शुरू हो चुकी है.दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के अनुसार विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी. वहीं, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम ट्रेन सिकंदराबाद से दोपहर 3 बजे चलकर रात 11 बजकर 30 मिनट पर विशाखापत्तनम पहुंचेगी.
इस ट्रेन के किराए की बात करें, तो केवल कंफर्म टिकट के साथ ही आप इस ट्रेन में सफऱ कर सकेंगे.वंदे भारत ट्रेन में एसी चेयर कार का किराया विशाखापत्तन से सिंकदराबाद के लिए 1725 रुपये है. जबकि विशाखापट्टनम से राजमंदुरी का किराया 625 रुपये और विजयवाड़ा का किराया 960 रुपये है. इसके अलावा खम्मम का किराया 1115 रुपये और वारंगल का किराया 1310 रुपये है.
उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को हरी झंडी दिखाई गई थी.दूसरी वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से कटड़ा के लिए चलती है.वहीं, तीसरी ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाई गई है.चौथी वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली और अम्ब अन्दौरा के बीच चलती है.पांचवीं ट्रेन को 11 नवंबर, 2022 को हरी झंडी दिखाई गई। यह मैसूर और चेन्नई के बीच चलती है.छठी वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर से बिलासपुर के बीच चलती है.वहीं सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलती है.
ये भी पढ़ें- UP Mausam Latest Updates : यूपी में आज से फिर हुई कोल्ड डे की शुरुआत अगले चार दिन अलर्ट जारी
ये भी पढ़ें- PM Kisam Samman Nidhi 13th Kist : पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा कब आएगा, आ गई डेट जानें