Vande Bharat New Train : देश को आज मिली आठवीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Vande bharat new train देश को आज आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है, दो राज्यों के बीच यह नई ट्रेन चलेगी, पीएम मोदी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया.
Vande Bharat New Train : अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक औऱ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देश को मिली है. 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर इस नई ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया.यह देश की आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.

इंडियन रेलवे के अनुसार इस नई ट्रेन का परिचालन 16 जनवरी से शुरू होगा, हालांकि बुकिंग शनिवार से ही शुरू हो चुकी है.दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के अनुसार विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी. वहीं, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम ट्रेन सिकंदराबाद से दोपहर 3 बजे चलकर रात 11 बजकर 30 मिनट पर विशाखापत्तनम पहुंचेगी.
उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को हरी झंडी दिखाई गई थी.दूसरी वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से कटड़ा के लिए चलती है.वहीं, तीसरी ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलाई गई है.चौथी वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली और अम्ब अन्दौरा के बीच चलती है.पांचवीं ट्रेन को 11 नवंबर, 2022 को हरी झंडी दिखाई गई। यह मैसूर और चेन्नई के बीच चलती है.छठी वंदे भारत एक्सप्रेस नागपुर से बिलासपुर के बीच चलती है.वहीं सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलती है.