
Uttar Pradesh:आज़म खान को योगी सरकार ने दिया एक औऱ झटका
On
सपा सांसद आज़म खान को योगी सरकार ने एक औऱ झटका दे दिया,लोकतंत्र सेनानी वाली लिस्ट से आज़म खान का नाम काट दिया है, जिसके बाद उनकी पेंशन बन्द हो गई है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:सपा नेता व सांसद आज़म खान के ऊपर योगी सरकार लगातार शिकंजा कसे हुए है।आज़म खान का नाम लोकतंत्र सेनानी वाली लिस्ट से सरकार ने काट दिया है।इस लिस्ट में शामिल लोगों को 20 हज़ार रुपए प्रतिमाह पेंशन के रूप में सरकार देती है। azam khan

और पांच सौ रुपये प्रतिमाह के हिसाब से पेंशन देना शुरू किया था।इसके एक साल बाद इसे बढ़ाकर एक हजार किया गया था और फिर बाद में इस पेंशन को 15 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया था।योगी सरकार ने पेंशन की रक़म बढ़ाकर 20 हज़ार रुपए प्रतिमाह कर दी थी।
लेकिन अब आजम खां की पेंशन बंद कर दी गई है। सरकार की ओर से प्रशासन को भेजी गई लोकतंत्र सेनानियों की सूची में सपा सांसद आजम खां का नाम शामिल नहीं है।एक अन्य व्यक्ति का निधन हो जाने के कारण उनका नाम भी काटा गया है।शासन की सूची के आधार पर अब प्रशासन ने 35 लोगों की पेंशन जारी कर दी है।
Tags:
Related Posts
Latest News
30 Jan 2026 21:25:18
महोबा में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत ने ग्राम प्रधानों के साथ बीच सड़क...
