UP IAS Transfer Today:यूपी में शुरू हैं आईएएस अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले कई जिलों के डीएम बदले
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 16 Apr 2022 07:33 PM
- Updated 03 Nov 2023 09:08 PM
यूपी की ब्यूरोक्रेसी में इन दिनों खलबली मची हुई है.सरकार के गठन के बाद डीएम औऱ पुलिस कप्तानों के तबादले शुरू हैं.शनिवार देर शाम आईएएस अफसरों के तबादले की एक औऱ लिस्ट जारी हुई. UP IAS Transfer Today List
UP IAS Transfer News:यूपी में डीएम औऱ पुलिस कप्तानों के तबादले शुरू हैं. गुरुवार देर रात आईएएस औऱ आईपीएस अफसरों की जारी हुई तबादला लिस्ट के बाद शनिवार देर शाम भी आईएएस अफसरों के तबादले की एक लिस्ट जारी हुई.
इस लिस्ट के अनुसार कलेक्टर आज़मगढ़ अमृत त्रिपाठी को सरकार ने डीएम के पद से हटाकर वेटिंग में डाल दिया है.विशाल भारद्वाज अब कलेक्टर आजमगढ़ बनाए गए हैं.अनूप सिंह को डीएम सीतापुर औऱ मेधा रूपम को डीएम हापुड़ बनाया गया है.विक्रमादित्य मलिक सीडीओ गाजियाबाद बने हैं.
ये भी पढ़ें- UP IAS Transfer:यूपी में IPS के बाद आईएएस अफसरों के तबादले इन जिलों के डीएम बदले
ये भी पढ़ें- UP IPS Transfer:यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले