×
विज्ञापन

Uttar Pradesh IAS IPS Transfer Today:यूपी में अधिसूचना से पहले अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले कमिश्नर, डीएम,एसपी बदले

विज्ञापन

यूपी सहित पाँच राज्यों में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों की अधिसूचना किसी भी वक्त जारी हो सकती है. अधिसूचना से पहले यूपी में अफसरों के तबादलों का दौर शुरू हो गया है.कई आईएएस,आईपीएस औऱ पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. IAS Transfer In UP Today IPS Transfer List Today In UP

Uttar Pradesh Transfer News:अधिसूचना लागू होने से पहले सरकार फटाफट अफसरों के तबादले करने में जुट गई है.बुधवार देर रात प्रदेश में 13 आईएएस अफसरों के तबादले हुए पाँच जिलों में जिलाधिकारी बदले गए हैं.वहीं अयोध्या कमिश्नर को भी बदल दिया गया है. Up Latest News

नवदीप रिनवा अयोध्या के नए कमिश्नर बनाए गए हैं.अरुण कुमार को मऊ का डीएम बनाया गया है.अमृत त्रिपाठी को आज़मगढ़ का, इन्द्रविक्रम सिंह को बलिया का डीएम बनाया गया है. Up Ias Transfer

विज्ञापन
विज्ञापन

शाहजहांपुर का डीएम उमेश प्रताप सिंह को तो राकेश मिश्रा को अमेठी डीएम की जिम्मेदारी दी गई है.

हरि प्रताप शाही को विशेष सचिव नियुक्ति, कलेक्टर बलिया रहीं अदिति सिंह को अपर आयुक्त वाणिज्य कर बना दिया गया है,राजेश कुमार सचिवालय भेजे गए.लम्बे समय से वेटिंग में चल रही प्रेरणा सिंह को हापुड़ का सीडीओ बनाया गया है.कलेक्टर मऊ रहे अमित बंसल को नगर विकास का विशेष सचिव और 
जॉइंट मजिस्ट्रेट आगरा लक्ष्मी को जॉइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर बनाया गया है. IPS Transfer IN UP

सात IPS अफसरों के तबादले..

सात आइपीएस अफसरों के तबादले में दो जिलों के एसपी भी बदले गए हैं.  बहराइच और कानपुर देहात के एसपी को बदला गया है.दो आइजी तथा एक डीआइजी रैंक के अफसरों का भी तबादला हुआ है.वाराणसी में आइजी जोन के पद पर तैनात रहे एसके भगत को इसी पद पर चित्रकूट धाम जोन, बांदा भेजा गया है.चित्रकूट धाम जोन, बांदा आइजी के पद पर तैनात रहे के सत्यनारायण को नई तैनाती पर वाराणसी जोन में भेजा गया है.पुलिस उप महानिरीक्षक वीमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ रवि शंकर छवि को डीआइजी कारागार प्रशासन एवं सुधार के पद पर भेजा गया है. UP IPS IAS Transfer List

एसपी बहराइच सुजाता सिंह को एसपी वीमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ, एसपी कानपुर देहात केशय कुमार चौधरी को एसपी बहराइच, एसपी आर्थिक अपराध शाखा स्वप्निल ममगई को एसपी कानपुर देहात तथा एसीपी कानपुर सोमेन्द्र मीणा को एसपी पूर्वी, आगरा ग्रामीण के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

ये भी पढ़ें- Fatehpur BJP Candidate:फतेहपुर में बीजेपी दावेदारों की भारी भीड़ क्या कट जाएगा दो विधायकों का टिकट

ये भी पढ़ें- UP Chunav 2022:चुनावी रैलियों पर कोरोना का साया, मोदी, योगी,अखिलेश ने रद्द की रैलियां


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।