×
विज्ञापन

Gorakhpur Manish Gupta Murder Case:गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस पिटाई से मौत अब तक क्या हुआ

विज्ञापन

गोरखपुर के एक होटल में रुके कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.मनीष के साथ होटल में मौजूद उनके दोस्त का कहना है कि पुलिस ने मनीष को होटल में ही जमकर मारा पीटा जिसके चलते उनकी मौत हुई है. 6 पुलिस वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले के बाद पूरे देश में यूपी पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ गया है. मामले में अब तक क्या क्या हुआ है.आइए जानते हैं. Kanpur Manish Gupta Murder in Gorakhpur

Gorakhpur Manish Gupta Murder Case: व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिस पिटाई के बाद हुई मौत से पूरे देश में यूपी पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सीएम सिटी में हुई इस वारदात से लोगों के निशाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) औऱ उनकी सरकार भी है. सरकार की तरफ़ से परिजनों को दस लाख मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया गया है. आरोपी 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. लेकिन इस घटना ने यूपी पुलिस की छवि को एक बार फ़िर से दागदार कर दिया है. Kanpur Manish Gupta Murder Case

विज्ञापन
विज्ञापन

क्या है पूरा मामला..

कानपुर के बर्रा इलाक़े में रहने वाले व्यापारी मनीष गुप्ता 27 सितंबर को अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए गोरखपुर आए हुए थे. वहां एक होटल में रूके हुए थे. 27 सितंबर की रात क़रीब बारह बजे पुलिस वाले चेकिंग के नाम पर होटल के उस कमरे में पहुँचें जहाँ मनीष गुप्ता औऱ उनके दोनों दोस्त रुके हुए थे.Gorakhpur Manish Gupta Murder Case

मनीष के साथ मौजूद रहे दोस्त प्रदीप सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि-"जब हमारे कमरे का दरवाज़ा पुलिसकर्मियों ने खटखटाया तो पुलिस ने कहा कि ये एक रूटीन चेकअप है." Manish Gupta News

प्रदीप के मुताबिक़, "हरवीर (साथ में मौजूद मनीष का दूसरा दोस्त) ने दरवाज़ा खोला था और पुलिस के कहने पर मेरे और अपने दस्तावेज़ दिखा दिए थे. लेकिन मनीष गुप्ता सो रहे थे. जब उन्हें जगाया, तो उन्होंने पुलिस से कहा कि ये समय नहीं है किसी को जगाने का, हमारे दस्तावेज़ रिशेप्शन पर जमा हैं, आप वहाँ से भी देख सकते थे." Manish Gupta Hatyakand

प्रदीप सिंह के मुताबिक़ मनीष गुप्ता के इस जवाब से पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे स्थानीय थाने के एसएचओ जगत नारायण सिंह भड़क गए और कहा कि "तुम पुलिस को उसका काम सिखाओगे." Manish Gupta Murder News

प्रदीप सिंह के मुताबिक़ पुलिसकर्मियों ने मनीष गुप्ता को बुरी तरह पीटा और इस दौरान वो घायल हो गए, तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी मौत हो गई. Manish Gupta Latest News

news-details

मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता

मनीष की पत्नी रो रोकर मांग रही इंसाफ़..

मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि हमारे बेकसूर पति की पुलिस वालों ने हत्या कर दी है.मुख्यमंत्री योगी से इंसाफ़ मांग रहे हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए. मनीष गुप्ता कानपुर में प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबर से जुड़े थे और अपने पिता के इकलौते बेटे थे. उनकी दो बहने हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. Manish Gupta Case Updates

मनीष और मीनाक्षी का पाँच साल का एक बेटा है.रोते हुए मीडिया को दिए एक बयान में मीनाक्षी गुप्ता ने कहा, "मेरी पूरी दुनिया ही उजड़ गई है. मैं अपने पति के लिए इंसाफ़ चाहती हूँ." Manish Gupta Murder Case

news-details

मनीष गुप्ता की पत्नी औऱ बेटा

गुरुवार सुबह हुआ अंतिम संस्कार..

मनीष गुप्ता का अंतिम संस्कार मौत के 53 घंटे बाद गुरुवार सुबह हुआ.मृतक के चाचा बृजकिशोर गुप्ता ने मनीष को मुखाग्नि दी. इससे पहले, बुधरात देर रात कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण समेत कई आला अधिकारी मनीष के घर पहुंचे और उनकी पत्नी मीनाक्षी से बात की. इस दौरान असीम अरुण ने कहा कि गुरुवार को परिवार की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कराई जाएगी, जिसके बाद पीड़ित परिजन मनीष के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए. Manish Gupta Case

ये भी पढ़ें- Fatehpur Dharmantaran News: फतेहपुर में धर्मांतरण का विदेशी किंग ब्राम्हण लड़की का करा चुका है निक़ाह

ये भी पढ़ें- Rubina Dilaik Latest Photos: एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का समंदर किनारे हॉट लुक इंटरनेट में वायरल हुईं फ़ोटो


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।