Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur UP News: फतेहपुर में छात्र का अपरहण फ़िरौती में मांगें बीस लाख.!

Fatehpur UP News: फतेहपुर में छात्र का अपरहण फ़िरौती में मांगें बीस लाख.!
अपह्रत छात्र।

यूपी के फतेहपुर ज़िले में एक सनसनीखेज वारदात हुई है।यहाँ कक्षा आठ में पढ़ने वाले एक 13 वर्षीय छात्र का अपरहण हो गया है।अपरहणकर्ताओ ने फ़िरौती में बीस लाख की माँग की है. Fatehpur Crime News

Fatehpur UP News: यूपी के फतेहपुर ज़िले में एक तेरह साल के लड़के का अपरहण हो गया है।अपहरण कर्ताओं ने फ़िरौती में लड़के के पिता को फोन कर बीस लाख की फिरौती मांगी है।घटना के बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप में मच गया है।कई थानों की पुलिस फ़ोर्स मामले की जाँच में जुट गई है।फ़िरौती के लिए की गई कॉल को पुलिस ट्रेस करने में जुटी हुई है।उधर बच्चे के परिजन बेहाल हैं। मामला मलवा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव से दो दिन पूर्व एक किशोर रात करीब आठ बजे गायब हो गया था।पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।लेकिन तीन जून को फैक्ट्री में काम करने वाले पिता से इकलौते पुत्र को मुक्त करने के लिए बीस लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है।

उल्लेखनीय है कि महज तेरह वर्ष का किशोर शिवकांत गांव के ही प्राइवेट स्कूल में कक्षा सातवीं का छात्र था पिता सुनील बाबू उर्फ लाला के अनुसार एक जून दिन मंगलवार को रात 8:00 बजे से घर से पेशाब करने के लिए शिवकांत बाहर निकला लेकिन वह लौटा नहीं तो परिजनों ने रात में ही गांव गली में खोजबीन की दूसरे दिन बुधवार को क्षेत्रीय थाना मलवा में गुमशुदगी की तहरीर दी किंतु आज दो दिन बाद अचानक पिता के फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन किया गया कि 20 लाख रुपए फिरौती की व्यवस्था कर ले नहीं तो अपने लड़के को खो देंगे। पिता ने इस बात की जानकारी स्थानीय थाने में दी । कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के अनुसार नंबर सर्विलांस में लगा दिया गया है परिजनों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। हमारे साथ साथ जिले की कई टीम भी काम कर रही है‌। अपरहृत की मां रानी देवी व बहन अनामिका का शिवकांत के अपहरण से रो रो कर बुरा हाल हैं।

मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार सिंह ने परिजनों से पूछताछ की व जिले से टीम गठित कर जांच में लगाया। अपहृत के पिता की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है जीविकोपार्जन हेतु ई रिक्शा चलाते थे कोविड में एक स्थानीय फैक्ट्री में हेल्पर की नौकरी कर रहे हैं।घटना के खुलासे के लिए बिंदकी, कल्यान पुर सहित कई थानों की फोर्स लगातार दविशें दे रही है ।

Read More: राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को किया गिरफ्तार: 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी में बड़ी कार्रवाई

Tags:

Latest News

आज का राशिफल 08 दिसंबर 2025: भोले बाबा की कृपा से बनेंगे बिगड़ेंगे काम ! कुछ लोगों को रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों का हाल आज का राशिफल 08 दिसंबर 2025: भोले बाबा की कृपा से बनेंगे बिगड़ेंगे काम ! कुछ लोगों को रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों का हाल
08 दिसंबर 2025 का दिन भोले बाबा की कृपा से कई राशियों के लिए भाग्यवृद्धि लेकर आ रहा है. जहां...
राजस्थान पुलिस ने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और पत्नी श्वेतांबरी को किया गिरफ्तार: 30 करोड़ की कथित धोखाधड़ी में बड़ी कार्रवाई
कानपुर-उन्नाव से सीधे लखनऊ जाना हुआ मुश्किल: एक महीने रहेगा रूट डाइवर्जन, जानिए कैसे जाएंगे गंतव्य तक
Raebareli News: विश्व मानवाधिकार दिवस पर कई दिग्गज होंगे एक साथ ! जजों, अफसरों की मौजूदगी में होगा भव्य सम्मान समारोह
07 December 2025 Rashifal: किस्मत आज करवाएगी बड़ा चमत्कार, कई राशियों की लाइफ का टर्निंग पॉइंट शुरू
Fatehpur News: हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची मजिस्ट्रेट दुल्हन ! गांव में उमड़ी मेले जैसी भीड़
Fatehpur News: रिटायर्ड SI के खाते से ऐसे उड़ गए 5 लाख ! वाराणसी से पकड़े गए साइबर ठग

Follow Us