Fatehpur Sub Inspector Accident:फतेहपुर में वाहन चेकिंग के दौरान दरोग़ा को बाइक सवार ने मारी टक्कर मौत
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 31 Mar 2022 01:34 PM
- Updated 18 May 2023 06:39 PM
फतेहपुर में गुरुवार को थाने के सामने वाहन चेकिंग कर रहे एक एसआई (दरोगा) को बाइक सवारों ने भागने के चक्कर में जोरदार टक्कर मार दी.जिसके चलते दरोग़ा की मौक़े पर ही मौत हो गई. Fatehpur SI Accident News
Fatehpur News:वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख चालान के डर से गाड़ी भगा देने वाले अक़्सर किसी न किसी हादसे की वज़ह बनते हैं.कभी ख़ुद शिकार बनते हैं या कभी इनकी चपेट में दूसरे आते हैं.ताज़ा मामला फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाने का है.जहाँ गुरुवार सुबह थाने के सामने ही पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थाने में तैनात उपनिरीक्षक (दरोगा) वीरेंद्र नाथ मिश्र को सड़क हादसे में जान गंवानी पड़ी. Fatehpur Road Accident News
दरअसल एसपी के निर्देश पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी.सुल्तानपुर घोष थाने के सामने भी सड़क किनारे खड़े होकर एसआई बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को रोक रही थी.इसी दौरान बिना हेलमेट पहने एक बाइक सवार को एसआई वीरेंद्र मिश्र ने रुकने का इशारा किया.
लेकिन बाइक सवार रुकने के बजाय एसआई को वीरेंद्र मिश्र को टक्कर मारते हुए फ़रार हो गया.टक्कर इतनी जोरदार थी कि दरोगा रोड पर गिर गए औऱ मौक़े पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.मौजूद पुलिस कर्मी आनन फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- UP Board Paper Leak:रद्द हुई परीक्षा की नई तारीख़ घोषित दोषियों पर रासुका की कार्रवाई डीआईओएस सस्पेंड