
Fatehpur Sub Inspector Accident:फतेहपुर में वाहन चेकिंग के दौरान दरोग़ा को बाइक सवार ने मारी टक्कर मौत
On
फतेहपुर में गुरुवार को थाने के सामने वाहन चेकिंग कर रहे एक एसआई (दरोगा) को बाइक सवारों ने भागने के चक्कर में जोरदार टक्कर मार दी.जिसके चलते दरोग़ा की मौक़े पर ही मौत हो गई. Fatehpur SI Accident News
Fatehpur News:वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख चालान के डर से गाड़ी भगा देने वाले अक़्सर किसी न किसी हादसे की वज़ह बनते हैं.कभी ख़ुद शिकार बनते हैं या कभी इनकी चपेट में दूसरे आते हैं.ताज़ा मामला फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाने का है.जहाँ गुरुवार सुबह थाने के सामने ही पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थाने में तैनात उपनिरीक्षक (दरोगा) वीरेंद्र नाथ मिश्र को सड़क हादसे में जान गंवानी पड़ी. Fatehpur Road Accident News

लेकिन बाइक सवार रुकने के बजाय एसआई को वीरेंद्र मिश्र को टक्कर मारते हुए फ़रार हो गया.टक्कर इतनी जोरदार थी कि दरोगा रोड पर गिर गए औऱ मौक़े पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.मौजूद पुलिस कर्मी आनन फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
Tags:
Related Posts
Latest News
04 Nov 2025 22:37:18
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में इंसाफ की तलाश में एक पिता ने मंगलवार को ऐसा कदम उठाया जिसने पूरे प्रशासन...
