फतेहपुर:ताश के पत्तों की तरह फेंटे जा रहे दरोगा..राधानगर चौकी इंचार्ज समेत देर रात हुआ बड़े पैमाने पर फेरबदल!
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 26 Jul 2019 05:30 AM
- Updated 18 Mar 2023 08:00 AM
फतेहपुर के पुलिस महकमें में इन दिनों लगातार निरीक्षक और उपनिरीक्षको को इधर से उधर भेजा रहा है।शुक्रवार देर रात एक बार फिर बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है।पढ़े तबादले की पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:ज़िले के पुलिस महकमे की कमान एसपी रमेश के संभालने के बाद लगातार निरीक्षको और उपनिरीक्षको के तबादलों का दौर जारी है।शुक्रवार देर रात एक बार फ़िर से बड़े पैमाने पर एसपी ने दारोगो को इधर से उधर पटका है।
ख़ासकर जनपद की सबसे चर्चित पुलिस चौकियों में से एक शहर की राधा नगर चौकी में इंचार्ज का बार बार तबादला होना अब अपने आप मे कई सवाल खड़े कर रहा है।हाल ही में राधानगर चौकी इंचार्ज बन कर आए उपनिरीक्षक गोविंद सिंह चौहान के स्थान पर प्रदीप कुमार यादव को राधानगर चौकी इंचार्ज बना दिया गया है और गोविंद चौहान का तबादला एस एस आई खागा के रूप में हो गया है।इसके अलावा एसआई कालिका प्रताप सिंह को थाना थरियांव से चौकी इंचार्ज हरिहरगंज तो विंध्यावासनी तिवारी को पुलिस लाइन से उठाकर प्रभारी चौकी कचेहरी बना दिया गया है।
आपको बता दे कि शुक्रवार देर रात हुए पुलिस महकमे के तबादले में कुल 14 उपनिरीक्षको को इधर से उधर भेजा गया है।