Fatehpur SEX Racket: फतेहपुर में पकड़ा गया सेक्स रैकेट आपत्तिजनक हालत में मिले कई लड़के लड़कियां
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 08 Sep 2021 01:40 PM
- Updated 27 Mar 2023 08:44 AM
फतेहपुर में एक औऱ सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है, हथगाम थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक नलकूप में संचालित देह व्यापार के इस धंधे में शामिल पाँच लोगों को पुलिस ने मौक़े से गिरफ्तार किया है जिनमें दो युवक औऱ तीन युवतियां शामिल हैं. Fatehpur Sex Racket News Fatehpur Latest News
Fatehpur News:फतेहपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है।हथगाम थाना क्षेत्र के एक नलकूप में संचालित हो रहे इस रैकेट पर मंगलवार रात हथगाम पुलिस ने सीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर मौक़े से तीन युवतियों औऱ दो युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।मौक़े से कई तरह की उत्तेजक दवाएं, अश्लील सामाग्री, मोबाइल फ़ोन,बाइक औऱ 5 हज़ार की नगदी पुलिस ने बरामद की। Fatehpur Sex Racket News
जानकारी के अनुसार क़स्बे के बाहर एक निजी नलकूप में काफ़ी दिनों से संदिग्ध गतिविधियां होने की चर्चा आस पास के इलाक़े में फैल रही थी।मंगलवार रात मुख़बिर की सटीक सूचना पर सीओ अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की।पुलिस ने मौक़े से ही हथगाम के मुस्तक़ीम, इरफ़ान व तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है।जबकि इस घिनौने काम का मास्टरमाइंड फतेहपुर का सर्वेश हथगाम का अब्दुल्ला औऱ गुड्डन मौक़े से फ़रार हो गए हैं।पुलिस फ़रार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। Fatehpur Hathgam Sex Racket News
सीओ अनिल कुमार ने बताया कि नलकूप में अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली थी जिस पर हथगाम थाने की पुलिस टीम, महिला कांस्टेबल औऱ मेरे द्वारा मौके पर जाकर छापेमारी की गई तो दो युवक औऱ तीन युवतियों को गिरफ्तार किया गया है।चार अभियुक्त मौक़े से फ़रार हो गए हैं।उनकी तलाश की जा रही है। Fatehpur News Sex Racket In Hathga
ये भी पढ़ें- UP:फतेहपुर के दो प्रमुख होटलों में हो रहा था गंदा काम..कई गिरफ्तार.होटल सीज.!