
Fatehpur news:फ़िर लौटेगी ठंड, बारिश के साथ ओले गिरने की सम्भावना जारी हुआ अलर्ट
ठंड की दस्तक एक बार फ़िर होगी, इसका पूर्वानुमान कृषि मौसम वैज्ञानिक की तरफ़ से जारी किया गया है, कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव फतेहपुर में तैनात मौसम वैज्ञानिक सचिन शुक्ला ने अलर्ट जारी किया है..पढ़ें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
फतेहपुर:पिछले तीन चार दिनों से हो रही तेज़ धूप से ठंड में कमी आई है।जिसके चलते लोगों को राहत मिली है।लेकिन एक बार फ़िर से कड़ाके की ठंड लौट सकती है।इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ़ से अलर्ट जारी किया गया है।Fatehpur news

कृषि मौसम वैज्ञानिक सचिन शुक्ला ने बताया कि आगामी 5 दिनो के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिसमें दिनांक 5 से 7 फरवरी के मध्य आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं तथा हवा की गति सामान्य से तेज रहेगी।इस बीच ओले गिरने की भी संभावना है अतः सभी किसान भाइयों को सलाह दी जाती है की अगर खेत में नमी है तो अभी सिंचाई स्थगित कर दें।और मौसम सही होने के बाद ही सिंचाई करें तथा किसी भी कीटनाशक खरपतवार नाशक का प्रयोग मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही करें। fatehpur weather forecast
किसान भाई गर्मी में चारे के लिए मक्का, चरी और लोबिया की बुवाई माह के दूसरे पखवाड़े मे शुरू कर सकते हैं।और पशुपालक किसान भाई ध्यान दें बादल के गरज चमक के समय अपने पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधे तथा उन्हें ठंड से बचाएं और मुर्गी पालक मुर्गी ग्रह में प्रकाश एवं गर्मी की पर्याप्त व्यवस्था करें।
