×
विज्ञापन

फतेहपुर:शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुँचा था नवयुवक प्रेमी..ससुरों ने मार डाला..!

विज्ञापन

यूपी के फतेहपुर ज़िले में एक सनसनीखेज वारदात हुई है..यहाँ एक युवक की हत्या कर दी गई है..युवक अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुँचा था..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

डेस्क:विवाहिता स्त्री के साथ प्रेम सम्बन्ध (जिसे समाज में नाज़ायज रिश्ता कहा जाता है) रखने की क़ीमत नवयुवक को अपनी जान गवां कर चुकानी पड़ी।विवाहिता के ससुराल वाले घर में रात को उससे मिलने पहुँचे प्रेमी की गला दबाकर महिला के ससुरालीजनों ने हत्या कर दी।हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को उसी घर में फाँसी के फंदे में टांग दिया।लेक़िन महिला ने पूरी बात पुलिस को बता दी।पुलिस ने इस मामले में महिला सहित चार हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।यह पूरा मामला थरियांव थाना क्षेत्र का है। fatehpur crime news

ये भी पढ़ें-19 August 2020 rashifal:कुम्भ राशि सहित जानें सभी राशियों का दैनिक राशिफ़ल..!

थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी भूरा का बेटा मोनू(22) का पड़ोसी गांव बघेला के रहने वाले एक व्यक्ति की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।महिला का पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। प्रेम प्रसंग के चलते मोनू अक्सर महिला से मिलने जाता रहता था।बताया जाता है कि इस बात की भनक दोनों गाँव के लोगों को थी। fatehpur murder news

ये भी पढ़ें-Hartalika Teej 2020:सुहागन और कुंवारी कन्याएं रखती हैं व्रत..जानें तिथि,शुभ मुहूर्त और पूजा विधि..!

मोनू सोमवार रात करीब 10 बजे महिला से मिलने पहुंचा था।तभी महिला के ससुर चंद्रपाल और चचेरे ससुर सूरजपाल और ननकाई ने मोनू को पकड़ लिया।उसकी घर के अंदर ही गला दबाकर हत्या कर दी।हत्या के बाद शव को रस्सी से फाँसी का फंदा बना खिड़की से लटका दिया।करीब रात 12 बजे महिला ने पुलिस को फोन किया और घर में युवक के फांसी लगाकर जान देने की बात कही। पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला ने बयान बदल दिया। उसने अपने ससुर पर मोनू की हत्या का आरोप लगा दिया।

ये भी पढ़ें-कोरोना:फतेहपुर में 35 नए कोरोना संक्रमित..!

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा थाने में हत्या की सूचना दी गई है।मौक़े पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।हत्यारोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।अन्य विधिक कार्यवाही जारी है। murder in fatehpur


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।